फैशन में लगाएं चार चांद-
गमछा आजकल न सिर्फ जरूरत बल्कि फैशन स्टेटमेंट भी बन गया है. बात चाहे शाहरुख खान की हो या अमिताभ बच्चन की, गमछा पहने ये स्टार लाखों लोगों के दिल पर राज कर रहे हैं. अब किंग खान को ही ले लीजिए, फिल्म जीरो के प्रमोशन के दौरान वो गमछे जैसे कपड़े की बनी शर्ट पहने फैंस के बीच पहुंचे. आप भी इन गमछों को अपनाकर अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर सकते हैं.