कीटो डाइट में क्या चीजें होती हैं शामिल-
अगर आप भी वजन कम करने के लिए कीटो डाइट अपनाना चाहती हैं और मांसाहारी हैं तो मछली, मटन, चिकन और अंडे का सेवन कर सकती हैं. लेकिन शाकाहारी लोग इस डाइट में पत्तेदार साग जैसे पालक, मेथी, ब्रोकली, फूलगोभी को डाइट में शामिल करें. इसके अलावा फैट को डाइट में शामिल करने के लिए पनीर, उच्च वसायुक्त क्रीम और मक्खन का सेवन किया जा सकता है.
(Pixabay Image)