हाइपरवेंटिलेशन से बचाव-
-एक हाथ अपने पेट पर और दूसरा अपनी छाती पर रखते हुए
गहरी सांस लें. उदाहरण
के लिए आपकी सांसों की प्रकिया कुछ ऐसी होनी चाहिए मानों आप हवा से अपना
पेट भर रहे हैं और हवा की वजह से पेट पर रखा हाथ बाहर की तरफ धकेलना है.
ऐसा करते हुए धीरे-धीरे अपने पेट से सारी हवा बाहर निकाल लें. इस प्रकिया
को 5 से 10 बार दोहराएं.
-इन श्वास तकनीकों का उद्देश्य आपके रक्त में
अधिक कार्बन डाइऑक्साइड का संचार करना है. बावजूद इसके अगर हाइपरवेंटिलेशन
की स्थिति 30 मिनट तक बनी रहती है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
(Getty Image)