scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

एंडगेम देखने के बाद ऐसा क्या हुआ जो लड़की को ले जाना पड़ा अस्पताल?

एंडगेम देखने के बाद ऐसा क्या हुआ जो लड़की को ले जाना पड़ा अस्पताल?
  • 1/7
चीन में 21 साल की एक मार्वल फैन उनकी 'एवेंजर्स एंडगेम' देखने के लिए थियेटर पहुंचीं. लेकिन इस फिल्म का अंत देखकर वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और इतना रोई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. बताया जा रहा है कि यह लड़की 'हाइपरवेंटिलेशन' सिंड्रोम से पीड़ित थी. आइए जानते हैं आखिर क्या है यह बीमारी, लक्षण और बचाव का तरीका.
(Pixabay Image)
एंडगेम देखने के बाद ऐसा क्या हुआ जो लड़की को ले जाना पड़ा अस्पताल?
  • 2/7
क्या होता है हाइपरवेंटिलेशन-
हाइपरवेंटिलेशन एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति सामान्य समय की तुलना गहरी और तेज सांसे भरने और छोड़ने लगता है. यह किसी अटैक की तरह होता है. जिसमें व्यक्ति के ज्यादा सांस लेने की वजह से खून में से कार्बन डाइऑक्साइड का निष्कासन बढ़ जाता है. जिसकी वजह से रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड का दबाव कम होने लगता है. यह स्थिति मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति करने वाली रक्त वाहिकाएं संकुचित करने लगती है.  पुरुषों की तुलना में महिलाओं में और 15 से 55 वर्ष की आयु के लोगों में यह  समस्या ज्यादा देखी जाती है.
एंडगेम देखने के बाद ऐसा क्या हुआ जो लड़की को ले जाना पड़ा अस्पताल?
  • 3/7
हाइपरवेंटिलेशन के ये हैं मुख्य लक्षण -
-चक्कर आना
-उंगलियां, हाथ और मुंह के आस-पास सुन्न महसूस करना
-छाती में दर्द
-घबराहट और सांस की तकलीफ
-सांसों की कमी
-सूजन और पेट फूलना
-शारीरिक कमजोरी महसूस करना
Advertisement
एंडगेम देखने के बाद ऐसा क्या हुआ जो लड़की को ले जाना पड़ा अस्पताल?
  • 4/7
हाइपरवेंटिलेशन के कारण-
-चिंता ,घबराहट और अत्याधिक तनाव हाइपरवेंटिलेशन का सबसे आम कारण है.
-नींद की कमी
-दिल का दौरा- इस स्थिति में व्यक्ति का दिल ऑक्सीजन युक्त रक्त को पंप नहीं कर पाता है. जो कि हाइपरवेंटिलेशन का कारण बनता है.
-फेफड़ों  से जुड़ी बीमारी जैसे अस्थमा, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD), पल्मोनरी एम्बोलिज्म फेफड़ों की कुछ सामान्य बीमारियां हैं जो  क्रोनिक हाइपरवेंटिलेशन का कारण बनती हैं.
एंडगेम देखने के बाद ऐसा क्या हुआ जो लड़की को ले जाना पड़ा अस्पताल?
  • 5/7
हाइपरवेंटिलेशन से बचाव-
-इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति सबसे पहले अपनी सांसों को निंयत्रित करें. इसके लिए उसे हर 5 सेकंड में एक बार सांस लेने की कोशिश करनी चाहिए.
-इसके अलावा अपने होठों को ऐसे रखें जैसे कि आप सीटी बजा रहे हों. ऐसा करते हुए सांस लेने की कोशिश करें.
-तीसरा, अपनी नाक के एक छेद को बंद करके दूसरे नथुने से सांस लें.

एंडगेम देखने के बाद ऐसा क्या हुआ जो लड़की को ले जाना पड़ा अस्पताल?
  • 6/7
हाइपरवेंटिलेशन से बचाव-
-एक हाथ अपने पेट पर और दूसरा अपनी छाती पर रखते हुए
गहरी सांस लें. उदाहरण के लिए आपकी सांसों की प्रकिया कुछ ऐसी होनी चाहिए मानों आप हवा से अपना पेट भर रहे हैं और हवा की वजह से पेट पर रखा हाथ बाहर की तरफ धकेलना है. ऐसा करते हुए धीरे-धीरे अपने पेट से सारी हवा बाहर निकाल लें. इस प्रकिया को 5 से 10 बार दोहराएं.
-इन श्वास तकनीकों का उद्देश्य आपके रक्त में अधिक कार्बन डाइऑक्साइड का संचार करना है. बावजूद इसके अगर हाइपरवेंटिलेशन की स्थिति 30 मिनट तक बनी रहती है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
(Getty Image)
एंडगेम देखने के बाद ऐसा क्या हुआ जो लड़की को ले जाना पड़ा अस्पताल?
  • 7/7
हाइपरवेंटिलेशन से बचाव-
-इन श्वास तकनीकों का उद्देश्य आपके रक्त में अधिक कार्बन डाइऑक्साइड का संचार करना है. बावजूद इसके अगर हाइपरवेंटिलेशन की स्थिति 30 मिनट तक बनी रहती है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
(Getty Image)
Advertisement
Advertisement