scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

जिन्ना से लेकर अम्बेडकर तक ने महिलाओं के बारे में कही ये 7 बातें

जिन्ना से लेकर अम्बेडकर तक ने महिलाओं के बारे में कही ये 7 बातें
  • 1/7
वक्त के साथ महिलाओं ने पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर खुद को हर चुनौती में साबित किया है.ऐसी ही कुछ महिलाओं को सम्मान देते हुए कई महान लोगों ने उनके बारे में कई अच्छी बातें भी कहीं. बता दें, 8 मार्च को पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाता है. इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 की थीम 'बैलेंस फॉर बैटर' पर आधारित है. इस खास मौके पर आप भी अपनी महिला मित्र या पार्टनर को सम्मान देने के लिए भेज सकते हैं ये 7 फेमस कोट्स. यकीन मानिए आपके लिए उनके दिल में इज्जत और बढ़ जाएगी.  
जिन्ना से लेकर अम्बेडकर तक ने महिलाओं के बारे में कही ये 7 बातें
  • 2/7
मैं देखता हूं जब मर्द औरत से प्यार करता है, वो अपनी जिन्दगी का बहुत छोटा हिस्सा देता है, पर जब औरत प्यार करती है वो सबकुछ दे देती है. – ऑस्कर वाइल्ड
जिन्ना से लेकर अम्बेडकर तक ने महिलाओं के बारे में कही ये 7 बातें
  • 3/7
मैं देखता हूं जब मर्द औरत से प्यार करता है,  
वो अपनी जिन्दगी का बहुत छोटा हिस्सा देता है,
पर जब औरत प्यार करती है वो सबकुछ दे देती है.
– ऑस्कर वाइल्ड
Advertisement
जिन्ना से लेकर अम्बेडकर तक ने महिलाओं के बारे में कही ये 7 बातें
  • 4/7
-कोई भी मुल्क यश के शिखर पर तब तक नहीं पहुंच सकता जब तक उसकी महिलाएं कंधे से कन्धा मिला कर ना चलें. – मोहम्मद अली जिन्ना
जिन्ना से लेकर अम्बेडकर तक ने महिलाओं के बारे में कही ये 7 बातें
  • 5/7
-जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता भी प्रसन्न रहते हैं.
– मनु
जिन्ना से लेकर अम्बेडकर तक ने महिलाओं के बारे में कही ये 7 बातें
  • 6/7
-मैं किसी समुदाय की प्रगति महिलाओं ने जो प्रगति हासिल की है उससे मापता हूं. – बी. आर. अम्बेडकर
जिन्ना से लेकर अम्बेडकर तक ने महिलाओं के बारे में कही ये 7 बातें
  • 7/7
आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं, आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं, आप एक औरत को शिक्षित करते हैं, आप एक पीढ़ी को शिक्षित करते हैं. -ब्रिघम यंग
Advertisement
Advertisement