सिनेमन प्रोटीन बार-
इसे बनाने के लिए आपको एक कप वेनिला प्रोटीन पाउडर, एक कप ओट्स, तीन चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा कप आल्मंड बटर, आधा कप शहद, दो चम्मच कोकोनट ऑयल की जरूरत होगी.
कैसे बनाएं-
-सबसे पहले सारी प्रोटीन पाउडर, ओट्स और दालचीनी पाउडर को ब्लेंडर में पीस कर मिक्स लें.
-अब इसमें आलमंड बटर, शहद और कोकोनट ऑयल मिलाएं.
-ध्यान रखें सारा मिक्सचर चिपके न और अच्छे से मिल जाए.
-अब एक बर्तन में मिक्सचर को फैलाएं. इस पर हल्का सी सॉल्ट छिड़कें और दो घंटे के लिए इसे फ्रिज में जमने के लिए रख दें.
-आपके प्रोटीन बार्स तैयार हैं.
-इन्हें आप ब्रेकफास्ट या मॉर्निंग स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं