डॉक्टर नेले ने The Australian न्यूजपेपर को बताया कि इस समय शरीर में विडामिन डी की कमी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए बल्कि यह पहले से भी ज्यादा होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'विटामिन डी की कमी होने से COVID-19 से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. विटामिन डी का इम्यून सिस्टम पर बहुत असर पड़ता है और इसकी कमी से शरीर में कोरोना के भंयकर लक्षण दिख सकते हैं.