गर्मी के मौसम में शरीर को ज्यादा पानी की आवश्कता होती है. पानी की कमी से शरीर को कई नुकसान होते हैं. गन्ने का जूस शरीर में पानी की कमी दूर करने का एक अच्छा विकल्प है. दुनिया में सबसे ज्यादा गन्ना भारत में पैदा होता है. गन्ने का जूस सस्ता होता है आसानी से मिल जाता है. शरीर के लिए लाभदायक तत्वों से भरपूर गन्ने के जूस के सेवन से शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है.
अगर किसी को सर्दी-जुकाम की समस्या है तो उसे गन्ने का जूस पीने की सलाह दी जाती है. ऐसे कई रोग हैं जिनका इलाज गन्ने का जूस है. आइए जानते हैं गन्ने के जूस के सेवन शरीर को होने वाले फायदे...
गन्ने का जूस आपकी किडनी को स्वस्थ बनाए रखने में काफी मदद करता है. इसका जूस डाईयूरेटिक होता है. इसे पीने से पथरी तक की समस्या का समाधान संभव है.
आयुर्वेद के अनुसार गन्ने का जूस आपके लिवर के लिए बहुत लाभप्रद होता है. पीलिया रोग के मरीजों को भी गन्ने के जूस के सेवन से आराम मिलता है. गन्ने का जूस आपके शरीर से अवांछित पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है.
गन्ने के जूस में कार्बोहाड्रेट, प्रोटीन, आयरन और पोटैशियम जैसे शरीर के लिए लाभदायक तत्व पाए जाते हैं. इसके लगातार सेवन से व्यक्ति का शरीर मजबूत होता है और कार्यक्षमता में वृद्धि होती है.
आयुर्वेद के अनुसार गन्ने के सेवन से पेट संबंधी रोग दूर हो जाते हैं. एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर गन्ने के सेवन से बदहजमी की समस्या से निजात मिलती है.
गन्ने के जूस में भरपूर मात्रा में खनिज पदार्थ पाए जाते हैं इसे पीने से दांत मजबूत रहते हैं और मुंह की दुर्गंध दूर होती है.