scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग

जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 1/16
क्या आपको याद है जब जींस केवल ट्राउजर्स की तरह हुआ करती थी? फिर स्किनी जींस का ट्रेंड आया, फिर हाई वेस्टेड और फिर 'मॉम' कट, समय के साथ-साथ जींस के नए-नए ट्रेंड सामने आते रहे हैं. लेकिन इस बार जींस का जो नया डिजाइन सामने आया है, उसे देखकर शायद आप हैरत में पड़ जाएं.

जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 2/16
अगर आपने कभी अपनी जींस पहनी हो और सोचा हो कि इस जींस में काफी 'जींस' है. काश इसमें 95 % कम जींस होती तो समझिए आपके मन की मुराद पूरी हो गई है.
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 3/16
लॉस एंजेल्स के डेनिम ब्रैन्ड के डिजाइनर कारमार डेनिम ने जींस को बिल्कुल नए और अनोखे तरीके में पेश किया है.
Advertisement
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 4/16
इस जींस को 'एक्सट्रीम कट आउट जींस' का नाम दिया गया है.
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 5/16
इस जींस को वाकई कट आउट का नाम देना बिल्कुल सही है क्योंकि यह जींस अधिकतर जगह से कटी हुई ही है.
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 6/16
अगर आप सोच रहे हैं कि इस जींस की कीमत बहुत कम होगी तो आप गलत सोच रहे हैं.
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 7/16
भले ही इस जींस में 20 ग्राम फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इस जींस की कीमत 12,000-20,000 रुपए तक है.
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 8/16
वेबसाइट के मुताबिक, यह ट्रेंडी जींस 'रिलैक्स फिट' है हालांकि ये तो लोग ही बता पाएंगे कि पब्लिक प्लेस में ये जींस पहनकर वे कितना कंफर्टेबल होंगे...
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 9/16
जींस के इस नए ट्रेंड का सोशल मीडिया पर लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कम से कम इसमें जेब तो है!
Advertisement
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 10/16
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि इस जींस की वजह से एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच बहुत आसानी से हो सकेगी!
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 11/16
एक और यूजर ने इस जींस का मजाक उड़ाते हुए लिखा, जब आप तुरंत वैक्स कराकर आए हो और शोऑफ करना चाहते हो तो इसे पहनें!
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 12/16
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, प्लीज कोई कह दे कि यह जोक है और लोग बेवकूफ नहीं हैं कि इस जींस के लिए कोई इतने पैसे खर्च करने जा रहा है...
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 13/16
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जींस के अजीब-गरीब ट्रेंड देखने को मिला हो.
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 14/16
2017 में टोक्यो में आयोजित एक फैशन शो में शामिल की गई 'नेकेड जींस' भी खूब चर्चा में रही थी.
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 15/16
ये डिटैचेबल जींस है.
Advertisement
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और कतरनें, कीमत सुन रह जाएंगे दंग
  • 16/16
जींस दो पार्ट्स में भी पहनी जा सकती है!
Advertisement
Advertisement