Eid Mubarak 2019: ईद पर अपनों को भेजें प्यार, भाईचारे के ये मैसेज
aajtak.in/मंजू ममगाईं
04 जून 2019,
अपडेटेड 8:43 AM IST
1/11
30 दिन तक अल्लाह की इबादत करने के बाद कल मुस्लिम ईद उल-फितर का त्योहार मनाएंगे. इस ईद को मीठी ईद या फिर सेवाइयों वाली ईद भी कहते हैं. आइए इस बार इस ईद की मिठास को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे इन 10 मैसेज अपनों को भेजकर दोगुनी कर सकते हैं.
2/11
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए, हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि, आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए. -ईद मुबारक
3/11
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना जब देखें वो तुझे मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना - ईद मुबारक !
Advertisement
4/11
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको ईद मुबारक
5/11
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा ईद मुबारक
6/11
जिन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो! हैप्पी ईद
7/11
अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मौके पर तमाम खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें ईद मुबारक
8/11
ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन आप सभी को ईद मुबारक
9/11
कोई इतना चाहे हमें तो बताना कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना दिल से ईद मुबारक
Advertisement
10/11
हम आप की याद में उदास हैं बस आप से मिलने की आस है चाहे पास कितने ही क्यों न हो मेरे लिए तो आप ही सब से खास हैं ईद मुबारक
11/11
हर मंजिल आपके पास आ जाए हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए इस ईद पर आप पर खुशियों की बौछार हो जाए ईद मुबारक