scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी

सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी
  • 1/11
पूरे देश में आज ईद का त्योहार मनाया गया. वहीं कई देशों में ये त्योहार कल मनाया जा चुका है. इस बार की ईद की रौनक कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से फीकी पड़ गई है. तुर्की, कतर और इंडोनेशिया जैसे मु्स्लिम देशों में सुबह की नमाज समेत ईद से संबंधित कई धार्मिक गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई.
सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी
  • 2/11
सऊदी अरब की मस्जिदों में ईद की नमाज का प्रसारण किया गया. यहां मस्जिदों में आकर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई और लोगों से अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करने को कहा गया.

सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी
  • 3/11
अल्पसंख्यक मुस्लिम आबादी वाले देशों, जैसे कि उत्तरी और लैटिन अमेरिका में भी लॉकडाउन और सभी प्रतिबंधों के तहत ही ईद मनाई जा रही है. सैंटियागो में चिली के इस्लामिक सेंटर के फुआद मूसा ने अल जज़ीरा को बताया, 'इस साल ईद का जश्न उदासी भरा होगा'.

Advertisement
सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी
  • 4/11
फुआद मूसा ने कहा, 'एक तरफ, रोज़े खत्म होने की खुशी है, लेकिन दूसरी तरफ ये सब बहुत अजीब लग रहा है क्योंकि हमें याद आ रहा है कि हम अब तक ये त्योहार कैसे मनाते आए हैं, जहां हम सभी इकट्ठा होते थे, सुबह तैयार होते थे और एक साथ नमाज अदा करते थे.'

सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी
  • 5/11
वर्चुअल तरीके से मनाई जा रही है ईद

मुस्लिम संगठन अपनी तरफ से ईद की परंपराओं को बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए लोगों को वर्चुअल तरीके से धार्मिक उपदेश, सोशल मीडिया समारोह और ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम जैसे कई आयोजन किए जा रहे हैं ताकि लोगों की ज्यादा से ज्यादा कमी पूरी की जा सके.

सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी
  • 6/11
लैटिन अमेरिका के मुस्लिम समुदाय, मध्य पूर्व के मुस्लिम विद्वानों को ईद पर उपदेश देने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित करते थे. ये परंपरा 100 से भी अधिक सालों से चली आ रही है. हालांकि, यात्रा प्रतिबंधों के कारण इस बार मुस्लिम विद्वानों का आना संभव नहीं है और लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन्हें सुन रहे हैं.

सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी
  • 7/11
फुआद मूसा ने बताया, 'हम पहले नमाज अदा करेंगे, फिर मुस्लिम विद्वानों को सुनेंगे, फिर हम एक-दूसरे को अपना खाना और मिठाई ऑनलाइन दिखाएंगे. हमने पहले कभी ऐसा नहीं किया है.'

सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी
  • 8/11
वर्चुअल इफ्तार

लोगों के लिए इफ्तार का आयोजन करने वाली UK का रमज़ान टेंट प्रोजेक्ट (RTP) भी अब ऑनलाइन हो गया है और इस साल का आयोजन #MyOpenIftar के नाम से वर्चुअल तरीके से किया गया. RTP के मीडिया प्रमुख रोहमा अहमद ने अल जज़ीरा को बताया, 'हम ईद के उत्साह को बनाए रखना चाहते हैं.'

सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी
  • 9/11
उन्होंने बताया, हमारे वर्चुअल ईद सेलिब्रेशन में बच्चों के लिए कहानी सुनाने से लेकर क्राफ्ट बनाने जैसी एक्टिविटीज, एक्सरसाइज क्लास और रमजान के दिनों में चले #MyOpenIftar जैसे कार्यक्रम की झलकियां शामिल होंगी.

Advertisement
सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी
  • 10/11
अमेरिका के काउंसिल ऑफ अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) ने भी घोषणा की कि वह अमेरिकी मुसलमानों को ईद मनाने के लिए सारी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराएगा. इसके तहत '#QuarantEid'  नाम से एक कार्यक्रम चलाया गया है जिसमें लोगों से उनकी फोटो और वीडियो भेजने को कहा गया है, जिसे CAIR के कर्मचारी डिजिटल मीडिया पर शेयर करेंगे.
सऊदी में भी ईद पर बंद रहीं मस्जिदें, दुनिया भर की ईद रही सूनी
  • 11/11
खलीज टाइम्स के अनुसार, अबू धाबी में संस्कृति और पर्यटन विभाग ने 23 से 25 मई तक ऑनलाइन लाइव संगीत कार्यक्रमों की एक सीरीज चलाई, जिसमें इराक के गायकों और कलाकारों ने लाइव परफॉर्मेंस दिया और इसका प्रसारण YouTube पर किया गया.

Advertisement
Advertisement