दिशा की डाइट में शामिल ये चीजें
दिशा के डाइट प्लान में प्रोटीन और विटामिन्स से भरपूर चीजें रहती हैं. ब्रेकफास्ट में वह रोजाना दो-तीन अंडे, टोस्ट, दूध या जूस लेती हैं. उनके लंच और डिनर में ताजा फल, जूस, हरी सब्जियों का सलाद, ब्राउन राइस और दाल जरूर होती है. जबकि उनके मिड डे स्नैक्स में बादाम और मूंगफली भी शामिल हैं.