scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें

स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 1/20
लड़के और लड़कियों को अलग-अलग तरह की डाइट की जरूरत होती है. ऐसे ही पुरुषों और महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याएं भी अलग-अलग होती हैं. पुरुष और महिलाओं के शरीर में सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि पुरुषों का मसल्स मास महिलाओं से ज्यादा होता है. इसलिए प्रोटीन से भरपूर चीजें पुरुषों के लिए बहुत जरूरी है.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 2/20
प्रोटीन की अधिक जरूरत होने की वजह से इसे पचाने के लिए अतिरिक्त विटामिन्स और मिनरल्स की भी जरूरत होती है. आइए जानते हैं स्वस्थ और मजबूत रहने के लिए पुरुषों को अपनी डाइट में कौन सी चीजें शामिल करनी चाहिए.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 3/20
बादाम- प्रोटीन से भरपूर बादाम पुरुषों के लिए सबसे बढ़िया स्नैक्स है. प्रतिदिन 5-6 बादाम खाएं.

Advertisement
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 4/20
काजू-
मैग्नीशियम का सबसे बढ़िया स्रोत है- काजू. इससे मसल्स को मजबूत करने में मदद मिलती है.


स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 5/20
टमाटर- पोटैशियम, विटामिन सी और फाइबर से भरपूर टमाटर आपके हार्ट को दुरुस्त रखता है.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 6/20
पत्तागोभी- विटामिन K से भरपूर और कोलेस्ट्रॉल फ्री पत्तागोभी को अपने डिनर की सलाद में शामिल करना ना भूलें.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 7/20
सोयाबीन- प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 8/20
संतरा-

विटामिन बी-9 की उच्च मात्रा होने की वजह से संतरे का जूस आपके शरीर में खून के प्रवाह को अच्छा करने में मदद करता है.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 9/20
स्वीट पोटैटो-  विटामिन ए से भरपूर स्वीट पोटैटो से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
Advertisement
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 10/20
सूरजमुखी के बीज-
सूरजमुखी के बीज शरीर को विटामिन ई उपलब्ध कराते हैं. यह एंटीऑक्सिडेंट की तरह काम करता है.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 11/20
तरबूज-
तरबूज में पोटैशियम खूब होता है जिससे आपके ऊर्जा स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती है. लाइकोपीन के मामले में भी तरबूज का कोई जोड़ नहीं है. लाइकोपीन से कैंसर का खतरा कम होता है.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 12/20
चना- फाइबर से भरपूर चना पुरुषों में स्वस्थ पाचन के लिए जरूरी है. यह विटामिन बी6 का भी अच्छा स्रोत है.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 13/20
कीवी-

विटामिन सी से भरपूर कीवी तनाव को दूर करता है और ब्लड फ्लो को ठीक रखता है.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 14/20
दालें- कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन से भरपूर दालों से दिन भर की गतिविधियों के लिए जरूरी ऊर्जा मिलती है.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 15/20
ब्रोकली- विटामिन सी से भरपूर ब्रोकली इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है.

Advertisement
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 16/20
कोकोनट-
लॉरिक एसिड से भरपूर नारियल से शरीर में गुड कोलेस्टॉल की मात्रा बढ़ती है.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 17/20
लहसुन-
लहसुन में एलिसिन मौजूद होता है जो अच्छा एंटी ऑक्सिडेंट और एंटी बैक्टीरियल है. इससे इम्युनिटी को बढ़ाने में और स्ट्रोक का खतरा कम करने में मदद मिलती है.

स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 18/20
ओलिव ऑयल-
ओलिव ऑयल में मोनोसैचुरेटेड फैट्स होते हैं और यह बहुत हल्का होता है. यह हार्ट की बीमारियां कम करने के लिए जाना जाता है.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 19/20
पालक-
पालक में आयरन, विटामिन K और फाइबर होता है. इसमें बीटा कैरोटीन (विटामिन A) भी होता है.
स्वस्थ-ताकतवर रहने के लिए हर पुरुष को खानी चाहिए ये 15 चीजें
  • 20/20
पंपकिन (कद्दू)-
जिंक की उच्च मात्रा होने की वजह से यह हड्डियों की मजबूती और सघनता दोनों बढ़ाता है.
Advertisement
Advertisement