आम दिनों में ये नर्स इन्फ्लूएंजा और टीबी जैसे सामान्य संक्रमणों को कम करने पर काम करती हैं. होक्काइदो यूनिवर्सिटी में सार्वजनिक नीति के एक प्रोफेसर काज़ुटो सुज़ुकी ने कहा, 'यह सिंगापुर की तरह ऐप-आधारित प्रणाली नहीं है, लेकिन फिर भी, यह बहुत उपयोगी रहा है.' जहां US और UK जैसे देशों ने अब जाकर कांटेक्ट ट्रेसर्स की भर्ती करनी शुरू की है वहीं जापान ने ट्रैंकिंग का काम पहला मामला आने पर ही शुरू कर दिया था. ये विशेषज्ञ संक्रमण से निपटने के लिए समूहों, क्लबों या अस्पतालों जैसी जगहों पर नजर रखते हैं ताकि पहला मामला पता चलते ही इसे फैलने से रोका जा सके.