आज डेंगू के चलते करीब 10 हजार लोगों की हर साल मौत हो रही है, जिनमें से 70 फीसदी लोग ब्राजील और भारत जैसे देशों से हैं. दुनिया की जानी मानी वैज्ञानिक जरनल नेचर माइक्रोबायोलॉजी ने अपने शोध में पाया कि 2015 के मुकाबले 2080 में दुनियाभर में करीब 200 करोड़ लोगों पर डेंगू का खतरा मंडराएगा, लेकिन भारत में हालात दूसरे होंगे.