इस स्टडी में चीन के हुबेई प्रांत के 14 अस्पताल शामिल थे, जहां यह महामारी फैली थी. इनमें 105 कैंसर के मरीज और उसी उम्र के 536 वो मरीज थे जिन्हें कैंसर नहीं था. ये सभी मरीज Covid-19 से पीड़ित थे. चीन, सिंगापुर और अमेरिका के लेखकों ने पाया कि सिर्फ कोरोना के मरीजों की तुलना में Covid-19 के कैंसर मरीजों की मृत्यु दर लगभग तीन गुना अधिक थी.