भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच अब इसकी दवा को लेकर अच्छी खबरें भी आने लगी हैं. दवा कंपनी Mylan NV ने सोमवार को बताया कि वो गिलियड साइंसेज (Gilead Sciences) की कोरोना वायरस की एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर का जेनरिक वर्जन भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी ने बताया कि इसकी कीमत 4,800 रूपए होगी, जिसकी कीमत विकसित देशों के मुकाबले 80 फीसदी कम है.