उन्होंने कहा, 'कुछ हफ्ते पहले तक दिल्ली अच्छी स्थिति में नहीं थी, लेकिन हमने अब अच्छा सुधार दिखाया है. हम अब बेहतर जगह पर हैं. पिछले चार हफ्ते पहले की तुलना में अब लोगों को बेड उपलब्ध हो रहे हैं. एक समय ऐसा था जब एम्स में भी, हमने 800-1,000 मरीजों को भर्ती किया था और हमने कोरोना के मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या 1,500 तक बढ़ा दी थी. लेकिन अब मामलों में कमी आ गई है और धीरे-धीरे 800 बेड से, हम 400-500 बेड पर आ गए हैं.