कोरोना वायरस के मामले पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस की चेन को तोड़ने के लिए फिलहाल ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना जरूरी है. हालांकि कई लोगों के शरीर में इस बीमारी के लक्षण काफी देरी से नजर आते हैं. दूसरा, इसके लक्षण आम सर्दी-जुकाम से इतने मिलते-जुलते हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है. आइए आपको बताते हैं कि शरीर में कौन से प्रमुख लक्षण दिखने पर आपको डॉक्टर्स की मदद लेनी चाहिए.