उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में खतरा-
कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के 3 शहर हाई अलर्ट पर हैं. इटली से दिल्ली लौटे इस संक्रमित शख्स ने 3 शहरों नोएडा, आगरा और बुलंदशहर में यात्रा की थी. इस दौरान उनके संपर्क में कई लोग आए. इटली से लौटे इस संक्रमित शख्स की अभी जांच होनी है, लेकिन यह दिल्ली के बाद बुलंदशहर स्थित अपने घर आया था. अब उसके परिवार के चारों सदस्यों के ब्लड के नमूने लेकर लखनऊ जांच के लिए भेजे गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि पहले से ही 23 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.
photo credit: PTI