कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पूरी दुनिया इस जानलेवा बीमारी की चुनौती का सामना कर रही है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस अब तक करीब 85 देशों में फैल चुका है. लगभग 3300 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच मैक्सर टेक्नोलॉजीस ने सैटेलाइट के जरिए कुछ तस्वीरें ली हैं. कोरोना वायरस फैलने के बाद चीन के अलग-अलग हिस्सों में कितना बदलाव आया, इन तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं.