रोडेंटोलॉजिस्ट बॉबी कोरिगन ने वाशिंगटन पोस्ट को बताया, 'हमारे शहरों में कई चूहे रेस्टोरेंट, होटल्स, बार और अन्य दुकानों के रात के भोजन पर निर्भर रहते हैं. सीडीसी का कहना है कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान छोटे जानवरों की संख्या में बढ़ोतरी आम बात है. 1949 में हुई एक स्टडी में पाया गया था कि 36 इंसानों पर एक चूहा है. 1950 में यह अनुपात 1:1 पहुंच गया था.