scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत

जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत
  • 1/8
ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म देते ही दम तोड़ दिया. महिला का नाम लारिसा ब्लैंको था. लारिसा प्रेग्नेंट थी और कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उसने टेस्ट कराया. टेस्ट पॉजिटिव आने के बावजूद वो घर पर ही रही.


Photo- Facebook
जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत
  • 2/8
महिला का पति डिएगो रोड्रिग्स भी टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आया. वहीं लारिसा हालत धीरे-धीरे बहुत बिगड़ने लगी और 2 हफ्ते बाद 26 जून को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अगले दिन लारिसा को एक निजी अस्पताल के लेबर रूम में भेज दिया गया.


Photo- Facebook
जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत
  • 3/8
लारिसा के पति डिएगो ने बताया कि जब उसके बच्चे जन्म ले रहे थे तब वो खुद सर्जरी रूम में था. उसने बताया कि लारिसा ने जन्म देने के बाद अपने बच्चे का प्यारा चेहरा देखा और वो एक बहुत भावुक क्षण था, ये उसका सपना था.


Photo- Facebook
Advertisement
जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत
  • 4/8
डिएगो ने बताया कि बच्चों को जन्म देने के बाद ही लारिसा को कुछ दिक्कत महसूस हुई. डॉक्टरों ने बताया कि उसे हैवी ब्लीडिंग हो रही है और उसे तुरंत खून चढ़ाने की जरूरत है.


Photo- Facebook
जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत
  • 5/8
डॉक्टरों नें लारिसा को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन कार्डियक अरेस्ट की वजह से उसकी मौत हो गई.


Photo- Facebook
जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत
  • 6/8
डिएगो के अनुसार, 'डॉक्टर्स ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से उसका शरीर ये सब सहन नहीं सका.'  पत्नी की मौत के बाद  डिएगो पूरी तरह टूट चुके हैं.


Photo- Facebook
जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत
  • 7/8
डिएगो ने कहा, 'वो दो नन्ही जान मुझे सौंपकर चली गई, ऊपरवाला मुझे इतनी शक्ति दे कि मैं इनकी देखभाल कर सकूं. जब मैंने पहली बार उन्हें देखा तो बहुत रोया, यह दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज थी.'


Photo- Facebook
जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद कोरोना संक्रमित महिला की मौत
  • 8/8
डिएगो अभी अपने जुड़वा बच्चों के साथ अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में है. आपको बता दें कि अमेरिका के बाद ब्राजील कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देश है और यहां कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.



Advertisement
Advertisement