scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

सुशांत सिंह 6 महीने से डिप्रेशन में थे, जानें कितना भयानक है ये रोग

सुशांत सिंह 6 महीने से डिप्रेशन में थे, जानें कितना भयानक है ये रोग
  • 1/7
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया है. उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर में रविवार को फांसी लगाकर जान दी. सुशांत की मौत से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. पुलिस की छानबीन में में पता चला कि सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन के शिकार थे. सुशांत किस वजह से डिप्रेशन में थे फिलहाल इसकी किसी को जानकारी नहीं है.

Photo: Instagram
सुशांत सिंह 6 महीने से डिप्रेशन में थे, जानें कितना भयानक है ये रोग
  • 2/7
अपने आखिरी पोस्ट में सुशांत ने अपनी मां के नाम एक पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'आंसुओं से वाष्पित होता अतीत, मुस्कुराहट के एक आर्क को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत'.  सुशांत जब 16 साल के थे तभी उनकी मां चल बसी थीं.

Photo: Instagram
सुशांत सिंह 6 महीने से डिप्रेशन में थे, जानें कितना भयानक है ये रोग
  • 3/7
मनोचिकित्सक डॉक्टर संदीप वोहरा कहते हैं कि डिप्रेशन में सुसाइड का स्टेज तभी आ सकता है जब किसी व्यक्ति को भावनात्मक रूप से गहरी चोट पहुंची हो. यह सोचना बिल्कुल गलत है कि सितारों की जिंदगी में कोई दुख नहीं होता है. हर व्यक्ति पहले एक इंसान है और बाद में फिल्मस्टार है.
Advertisement
सुशांत सिंह 6 महीने से डिप्रेशन में थे, जानें कितना भयानक है ये रोग
  • 4/7
WHO की इस साल जनवरी में जारी एक रिपोर्ट कहती है कि डिप्रेशन एक कॉमन मेंटल डिसॉर्डर यानी गंभीर मानसिक रोग है. इस बीमारी में इंसान का स्ट्रेस अक्सर उसे मौत की तरफ ले जाता है. रिपोर्ट की मानें तो पूरी दुनिया में तकरीबन 26 करोड़ लोग डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं.

Photo: Instagram
सुशांत सिंह 6 महीने से डिप्रेशन में थे, जानें कितना भयानक है ये रोग
  • 5/7
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं डिप्रेशन की ज्यादा शिकार होती हैं. यदि इस गंभीर बीमारी को समय रहते काबू ना किया जाए तो लोग जिंदगी की परवाह किए बगैर सुसाइड कर लेते हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि साइकोलॉजिकल और फार्माकोलॉजिकल के जरिए डिप्रेशन का इलाज किया जा सकता है.

Photo: Instagram
सुशांत सिंह 6 महीने से डिप्रेशन में थे, जानें कितना भयानक है ये रोग
  • 6/7
WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्रेशन के चलते हर साल करीब 8,00,000 लोग अपनी जान गंवाते हैं. 15 से 29 साल की उम्र के लोगों की मौत का यह दूसरा सबसे बड़ा कारण है. इंसान के डिप्रेशन में जाने की कई वजहें हो सकती हैं. अचानक हुई कोई घटना भी इंसान को डिप्रेशन में ले जा सकती है.

Photo: Instagram
सुशांत सिंह 6 महीने से डिप्रेशन में थे, जानें कितना भयानक है ये रोग
  • 7/7
किसी करीबी की मृत्यु, रिलेशनशिप में दिक्कतें, हार्मोंस में बदलाव, घातक बीमरियों की सच्चाई, मन-मुताबिक परिणाम ना मिलना, नौकरी या कर्ज की दिक्कतें, किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार का छूट जाना जैसी निजी घटनाएं एक इंसान को डिप्रेशन में ले जाने के लिए काफी हैं.

Photo: Instagram
Advertisement
Advertisement