तेल बालों की कई समस्याओं को दूर करता है. तेल चाहे नारियल का हो, बादाम का हो या फिर जैतून का. ये सभी तेल बालों को मजबूत बनाने से लेकर इनको चमकीला, घना बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
2/10
लेकिन क्या आपने कभी अंडे के तेल के बारे में सुना है? जी हां, अंडे का तेल बालों के लिए वरदान की तरह काम करता है. आइए जानें इस तेल के बारे में....
3/10
अंडे का तेल इसकी जर्दी से बनाया जाता है. इसमें भरपूर मात्रा में कोलेस्ट्रोल के साथ ट्राइग्लिसराइड और फॉस्फोलिपिड पाया जाता है. कई स्टडी की रिपोर्ट्स में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि स्किन और बालों के लिए कोलेस्ट्रोल फायदेमंद होता है. ये स्किन और बालों में जल्दी एब्सोर्ब हो जाता है.
Advertisement
4/10
अंडे का तेल ड्राई और डैमेज स्किन की भी मरम्मत करता है. इसके साथ ही अंडे के तेल में भारी मात्रा में पॉली सेचुरेटेड फैटी एसिड जैसे ओमेगा-3 और ओमेगा-6 पाए जाते हैं, जो कोशिकाओं की ग्रोथ को नियंत्रण में रखते हैं.
5/10
अंडे के तेल के फायदे-
अंडे के तेल के इस्तेमाल से झड़ते बालों की समस्या काफी हद तक दूर हो जाती है. ओमेगा-3 और ओमेगा-6 के साथ-साथ इसमें फैटी एसिड भी मौजूद होता है, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. नियमित तौर पर इस तेल के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाती है.
6/10
अंडे के तेल में मौजूद कोलेस्ट्रोल ड्राई हुए बालों को मॉइस्चराइज करने में मददगार साबित होता है. साथ ही इस तेल के इस्तेमाल से बाल जल्दी बढ़ते हैं.
7/10
अंडे के तेल में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन और बालों को फ्री रेडिकल्स द्वारा होने वाले डैमेज से सुरक्षित रखते हैं. ये तेल जड़ों में ऑक्सीजन तो पहुंचाता ही है साथ ही बालों को लंबा, घना और मजबूत भी बनाता है.
8/10
अंडे की बात करें तो ये सल्फर का दूसरा अच्छा स्रोत होता है, जिसमें प्रोटीन और मिनरल के साथ आयोडिन, फॉस्फोरस, आयरन और जिंक होता है.
9/10
एक कटोरी में एक अंडे की सफेदी लें और उसमें एक छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर
अच्छी तरह फेंट लें. इसे सिर पर और बालों में अच्छी तरह से लगाकर पंद्रह
से बीस मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. उसके बाद पानी से बालों को धोने
के बाद माइल्ड शैंपू से साफ कर लें. ऐसा करने से भी झड़ते बालों से राहत मिलती है.
Advertisement
10/10
हेयर स्टाइलिस्ट ने सुझाव देते हुए कहा कि सोने से पहले अपने बालों में अच्छी तरह से कंघी जरूर करें. बालों में कंघी आराम से करें उनकी जड़ों को खींचे नहीं. खींचने से जड़ों को नुकसान पहुंचता है और बाल कमजोर होते हैं.