scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

इन 15 रोगों का इलाज है इलायची

इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 1/15
पान-मसालों के अलावा आमतौर पर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इलायची का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इलायची के औषधीय गुण बहुत काम के हैं. आगे की स्लाइड्स में हम बता रहे हैं वो समस्याएं जिनका इलाज इलायची है.
इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 2/15
मुंह से दुर्गंध- अगर आपके मुंह से दुर्गंध आती है तो बड़ी इलायची चबाना एक अच्छा उपाय है. इसके अलावा मुंह के घावों को ठीक करने के लिए भी बड़ी इलायची को इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 3/15
मुंह का संक्रमण दूर करे- मुहं की दुर्गंध, किसी तरह का संक्रमण, अल्सर इन सब से इलायची बचाता है. सांसों में बदबू से बचने के लिए रोज इलायची खाएं.

Advertisement
इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 4/15
बदहजमी- यदि केले अधिक मात्रा में खा लिए हों, तो तत्काल एक इलायची खा लें. केले पच जाएंगे और आपको हल्कापन महसूस होगा.

इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 5/15
जी मिचलाना- बहुतों को यात्रा के दौरान बस में बैठने पर चक्कर आते हैं या जी घबराता है. इससे निजात पाने के लिए एक छोटी इलायची मुंह में रख लें.

इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 6/15
खराश- यदि आवाज बैठी हुई है या गले में खराश है, तो सुबह उठते समय और रात को सोते समय छोटी इलायची ( Elaichi/cardamom) चबा-चबाकर खाएं और गुनगुना पानी पिएं.
इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 7/15
सूजन- यदि गले में सूजन आ गई हो, तो मूली के पानी में छोटी इलायची पीसकर सेवन करने से लाभ होता है.

इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 8/15
खांसी- सर्दी-खांसी और छींक होने पर एक छोटी इलायची, एक टुकड़ा अदरक, लौंग तथा पांच तुलसी के पत्ते एक साथ पान में रखकर खाएं.

इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 9/15
उल्टी- बड़ी इलायची पांच ग्राम लेकर आधा लीटर पानी में उबाल लें. जब पानी एक-चौथाई रह जाए, तो उतार लें. यह पानी पीने से उल्टियां बंद हो जाती हैं.

Advertisement
इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 10/15
छाले- मुंह में छाले हो जाने पर बड़ी इलायची को महीन पीसकर उसमें पिसी हुई मिश्री मिलाकर जबान पर रखें. तुरंत लाभ होगा.

इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 11/15
एसिडिटी- इलायची पेट में गैस और एसिडिटी में राहत देती है. यदि खाना खाने के बाद एसिडिटी हो तो आप तुंरत इलायची खाएं.

इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 12/15
धातु पुष्टि- रात को भिगोए 2 बादाम सुबह छिलके उतारकर घिस लें. इसमें1 ग्राम इलायची चूर्ण, आधा ग्राम जावित्री चूर्ण, 1 चम्मच मक्खन तथा आधा चम्मच मिश्री मिलाकर खाली पेट खाने से वीर्य पुष्ट व गाढ़ा होता है.
इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 13/15
सांस की बीमारी- बड़ी इलायची सांस लेने संबंधी बीमारियों को दूर रखने में मददगार होती है. अगर आपको अस्थमा, फेफड़े में संकुचन जैसी कोई समस्या है तो बड़ी इलायची लेना आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा. सर्दी-खांसी में भी इसका इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा.

इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 14/15
सिर दर्द- अगर आपको अक्सर सिर दर्द की शिकायत रहती है तो बड़ी इलायची के तेल से मसाज करना फायदेमंद रहेगा.

इन 15 रोगों का इलाज है इलायची
  • 15/15
ब्लड प्रेशर- इलायची में पौटैशियम और मैग्नीशियम होता है जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement