scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

समलैंगिकता के सपोर्ट में दिल्‍ली में निकली परेड

समलैंगिकता के सपोर्ट में दिल्‍ली में निकली परेड
  • 1/5

इस मार्च को दिल्‍ली क्‍वीयर प्राइड कमेटी ने आर्गेनाइज किया था. इसे बाराखंभा रोड से टोलस्‍टॉय मार्ग के बीच निकाला गया.

समलैंगिकता के सपोर्ट में दिल्‍ली में निकली परेड
  • 2/5

परेड में भाग लेने वाले युवाओं की मांग थी कि सेक्‍शन 377 को हटाया जाए जिससे ये लोग बेखौफ जीवन व्‍यतीत कर सकें.

समलैंगिकता के सपोर्ट में दिल्‍ली में निकली परेड
  • 3/5

दिल्‍ली क्‍वीयर प्राइड परेड को हर साल नवंबर माह के आखिरी रविवार को आयोजित किया जाता है. इसमें लेसबियन, गे, बाईसेक्‍सुअल, ट्रांसजेंडर हिस्‍सा लेते हैं.

Advertisement
समलैंगिकता के सपोर्ट में दिल्‍ली में निकली परेड
  • 4/5

LGBTQ कम्‍युनिटी के सदस्‍य अपने दोस्‍तों और परिवार को साथ लेकर आए थे. कुछ लोगों ने दावा किया है कि इस साल परेड में 800 से 1,000 लोगों ने भाग लिया.

समलैंगिकता के सपोर्ट में दिल्‍ली में निकली परेड
  • 5/5

इस मार्च को मुस्लिम लोगों, महिलाओं, कश्‍मीरी लोगों, आदिवासी, नार्थ-ईस्‍ट के लोगों, फिल्‍म निर्माताओं और छात्र आदि के समर्थन में आयोजित किया गया था.

Advertisement
Advertisement