फिर बतौर सूबेदार जिला रिजर्व पुलिस लाइन में जॉइन किया. ट्रेनिंग के लिए सागर भेजा गया. इस दौरान पति के साथ डिवोर्स का मामला कोर्ट पहुंच गया. इस ट्रेनिंग के दौरान मध्यप्रदेश स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा के रिजल्ट आए, जिसमें वे पहले शामिल हुई थीं. इसमें वे डीएसपी सिलेक्ट हो गईं. अब वे भोपाल लौट आईं हैं और सूबेदार रहते डीएसपी जॉइनिंग ऑर्डर का इंतजार करने लगीं. फिर डिप्टी कलेक्टर पोस्ट के लिए एमपीपीएससी एग्जाम की तैयार की. अप्रैल 2016 में परीक्षा पास की और इसका इंटरव्यू हाल ही मार्च 2017 में हुआ. अब वे रिजल्ट के इंतजार में हैं, साथ ही डीएसपी जॉइनिंग ऑर्डर मिलने का भी इंतजार है.