scorecardresearch
 

Tomato face pack for glowing skin: बेजान त्वचा में फिर से आ जाएगी नई जान, इस तरह से करें टमाटर का यूज

Tomato face pack for glowing skin : टमाटर में लाइकोपीन भरपूर मात्रा में होता है. जो गर्मियों में होने वाले स्किन प्रॉब्लम से बचाता है और चेहरे की रंगत निखारता है. तो चलिए जानते हैं, गर्मियों में स्किन के लिए कैसे बना सकते हैं टमाटर का फेस पैक.

Advertisement
X
टमाटर फेस पैक
टमाटर फेस पैक

Tomato face pack for glowing skin: गर्मियों में धूप, धूल और मिट्टी के कारण स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है. ऐसे में इस मौसम में स्किन का खास ख्याल  रखने के लिए आप अपने स्किन केयर रूटीन में टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर में लाइकोपीन भरपूर मात्रा में होता है. जो गर्मियों में होने वाले स्किन प्रॉब्लम से बचाता है और चेहरे की रंगत निखारता है. तो चलिए जानते हैं गर्मियों में टमाटर को चेहरे पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं...

टमाटर और शहद का फेस पैक 

गर्मियों में टमाटर और शहद का फेस पैक को लगाने से टैनिंग दूर होती है और स्किन हाइड्रेट रहता है. इसका फेस पैक बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच टमाटर, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से मिला लें. इस फेस पैक को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा छोड़ दे. फिर इसे ठंडे पानी से धो लें. इसे हफ्ते में 1 बार लगा सकते हैं. 

टमाटर और चीनी का फैस पैक

अगर आप डेड स्कीन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए टमाटर और चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर में ऐसे एंजाइम होते हैं जो एक्सफोलिएटर के तौर पर काम करते हैं. टमाटर और चीनी का फेस पैक बनाने के लिए 1 कटोरी टमाटर और 2 चम्मच चीनी मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे ठंडे पानी से धो लें. इसे हफ्ते में दो बार यूज कर सकते हैं.

Advertisement

टमाटर, दही और बेसन का फेस पैक

गर्मी के मौसम में टैनिंग से बचने से छुटकारा पाने के लिए टमाटर, दही और बेसन के फेस पैक का यूज कर सकते हैं. इसके लिए 3 चम्मच टमाटर का रस, 1 चम्मच दही और 2 बेसन को मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार इस पैक को लगा सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement