scorecardresearch
 

Madhuri Dixit Fashion: 'धक-धक' गर्ल का रॉयल अंदाज, ट्रेडिशनल लुक में बिखेरा खूबसरती का जलवा

Madhuri Dixit Fashion: बॉलीवुड की'धक धक' गर्ल ने एक बार फिर अपने स्टाइल से फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "थोड़ा वेलवेट, थोड़ा गोल्ड और बहुत सारा ग्रेस." माधुरी ने रेड वाइन कलर की वेलवेट साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित का रॉयल लुक
माधुरी दीक्षित का रॉयल लुक

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी माधुरी दीक्षित अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक में उनका चार्म देखते ही बनता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका गॉर्जियस लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. आइए डालते हैं एक नजर उनके इस खास अंदाज पर.  

माधुरी का स्टनिंग ट्रेडिशनल लुक  

बॉलीवुड की 'धक धक' गर्ल ने एक बार फिर अपने स्टाइल से फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "थोड़ा वेलवेट, थोड़ा गोल्ड और बहुत सारा ग्रेस." माधुरी ने रेड वाइन कलर की वेलवेट साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. यह साड़ी डिजाइनर श्यामल और भूमिका की थी, जिसमें खूबसूरत गोल्डन बॉर्डर थी. इस शानदार साड़ी के साथ उन्होंने शैंपेन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जिसकी बैकलेस डिजाइन और टाई-अप डीटेल ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया.  

एक्सेसरीज और मेकअप ने बढ़ाया ग्लैमर  

माधुरी ने इस लुक में गोल्ड और डायमंड जूलरी की जगह एक खूबसूरत पर्ल चोकर नेकलेस पहना, जिसे उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स के साथ पेयर किया. मेकअप की बात करें, तो उन्होंने ड्यूई बेस, विंग्ड आईलाइनर, सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो, पिंक ब्लश और मस्कारा से अपने लुक को निखारा. उनके लिप्स पर सटल पिंक शेड ने इस ट्रेडिशनल लुक को और भी एलिगेंट बना दिया. हेयरस्टाइल में माधुरी ने लो बन बनाया, जो उनके पूरे लुक को परफेक्ट टच दे रहा था.  

Advertisement

माधुरी दीक्षित का यह ट्रेडिशनल अवतार एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. उनकी यह स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement