scorecardresearch
 

रात में ही नजर आता है डायबिटीज का ये खास लक्षण, एक्सपर्ट ने बताया पहचानने का तरीका

डायबिटीज के लक्षणों को पहचानना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है लेकिन इसका एक लक्षण रात में ही नजर आता है. एक्सपर्ट ने कुछ चेतावनी संकेत बताए हैं जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Advertisement
X
tingling
tingling

आज के समय में डायबिटीज से पीड़ित लोगों में से लगभग 90 प्रतिशत से अधिक को टाइप 2 डायबिटीज है. शुरुआती संकेतों के बारे में पहचान ना होने के कारण कई बार इनका इलाज भी नहीं हो पाता. बहुत अधिक थकान महसूस होना या वजन कम होना जैसे संकेत भी डायबिटीज के कारण दिख सकते हैं. हाल ही में एक एक्सपर्ट ने डायबिटीज के उस लक्षण के बारे में बताया है जो सिर्फ रात में ही नजर आता है.

ऑनलाइन 'द वॉयस ऑफ डायबिटीज' के रूप में जानी जाने वाली डायना बाइटिकी ने हाल ही में एक वीडियो में बताया है कि रात में पैरों या उंगलियों में होने वाली जलन, दर्द, सुन्नता या झुनझुनी डायबिटीज न्यूरोपैथी (डायबिटीज वाले लोगों की नसों को नुकसान) का संकेत हो सकती है. ये स्थिति नर्व्स को नुकसान भी पहुंचा सकती है.

डायना बाइटिकी कहती हैं, 'जलन, दर्द, सुन्नता या झुनझुनी आमतौर पर पैर की उंगलियों से शुरू होती हैं और धीरे-धीरे पिंडली तक बढ़ सकती हैं. स्थिति बढ़ने पर यह हाथों को भी प्रभावित कर सकती है और उस एरिया को छूने से भी दर्द हो सकता है.'

बायटिकी ने आगे कहा, 'आम तौर पर जब आप आराम कर रहे होते हैं तो यह और भी बदतर होता है क्योंकि सोते समय आप हिल-डुल नहीं रहे होते हैं.

Advertisement

डायबिटीज यूके का कहना है कि डायबिटिक न्यूरोपैथी को सही नहीं किया जा सकता लेकिन जलन और सुन्नता के लक्षणों का इलाज दवा से किया जा सकता है. साथ ही साथ अगर किसी का कोलेस्ट्रॉल और ब्लडप्रेशर सही रहता है तो भी इन समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

नेशनल हेल्थ सर्विस के अनुसार, डायबिटीज का एक और संकेत जो रात के समय अधिक नजर आता है वो है, बार-बार पेशाब आना. यदि इसके अलावा आपको नीचे बताए लक्षण भी नजर आ रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए:

  • बहुत प्यास लगना
  • बहुत थकान महसूस होना
  • वजन घटना
  • मसल्स लॉस होना
  • प्राइवेट पार्ट के आसपास खुजली
  • धुंधला दिखाई देना
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement