Magnesium deficiency signs: मैग्नीशियम हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी मिनरल है. यह हमारे शरीर में मांसपेशियों, हड्डियों, नर्वस सिस्टम और दिल को सही तरीके से काम करने में मदद करता है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब खानपान के चलते बहुत से लोगों के शरीर में मैग्नीशियम की कमी देखी जा रही है. अच्छी बात ये है कि हमारा शरीर मैग्नीशियम की कमी का संकेत देता है जो हमारे चेहरे और आंखों के आस-पास दिखाई दे सकते हैं जिसे हम अच्छी डाइट और सही लाइफस्टाइल से ठीक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इन संकेतों के बारे में जिससे पता चलता है कि शरीर में मैग्नीशियम की कमी हो रही है.
आंख का बार-बार फड़कना
अगर बिना किसी कारण के आपकी आंख बार-बार अपने आप फड़कती है, तो यह शरीर में मैग्नीशियम की कमी के लक्षण हो सकता है. मैग्नीशियम, आंखों की मसल्स को रिलैक्स करता है और इसकी कमी होने पर मसल्स पर काफी ज्यादा स्ट्रेस पड़ता है.
पफी आईज
क्या नींद पूरा होने के बाद भी आपकी आंखों के आस-पास सूजन रहता है, तो यह आपके शरीर में मैग्नीशियम की कमी को दिखाता है, जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए.
आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स
मैग्नीशियम नींद और स्ट्रेस को मैनेज करता है. इसकी कमी से नींद नहीं आती या बार-बार टूट जाती है, जिसके कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स बनने लगते हैं.
चेहरा थका हुआ और बेजान लगना
अगर शरीर को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता, तो चेहरा मुरझाया हुआ और थका-थका सा लगता है. यह भी शरीर में मैग्नीशियम की कमी का एक लक्षण हो सकता है.
आंखों में जलन या सूखापन
मैग्नीशियम की कमी से आंखों की नमी कम हो जाती है, जिससे आंखों में जलन, खुजली या सूखेपन की समस्या हो सकती है. शरीर में मैग्नीशियम की कमी को पूरा करने के लिए ड्राई फ्रूट्स, साबुत अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियां, डॉर्क चॉकलेट, केले और सीड्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.