scorecardresearch
 

इन पांच आसान तरीकों से घर बैठे कम करें मोटापा

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में हमें अपनी सेहत पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिलता, जिस कारण हम मोटापे के शिकार हो जाते हैं. यह मोटापा सबसे पहले हमारे पेट पर असर डालता है. जिस कारण हमारा पेट काफी बढ़ जाता है.

Advertisement
X
representation photo
representation photo

बिजी लाइफस्टाइल में हमें अपनी सेहत पर ध्यान देने का वक्त ही नहीं मिलता. इस वजह से ज्यादातर लोग मोटापे का शिकार बन  जाते हैं. मोटापा सबसे ज्यादा हमारे पेट पर नजर आता है. यह स्वास्थ्य के लिए खराब तो है ही, देखने में भी काफी बुरा लगता है. 

मोटापे के बड़े कारणों में खाने-पीने की आदतों में बदलाव न कर  पाना और एक्सरसाइज के लिए समय न निकाल पाना है.हमारा अस्त-व्यस्त रुटीन हमारी इस परेशानी की सबसे बड़ी वजह है.

अगर आपके पास भी समय नहीं है तो परेशान ना हों , क्योंकि आज हम आपको बता रहें कि डाइटिंग और एक्सरसाइज किए बिना आप किस तरह अपने वजन को कम कर सकते हैं . आपको बस अपनी कुछ आदतों में सुधार करने की जरूरत है.

1. सोने का सही तरीका:

सोने का तरीका हमारी बहुत सी परेशानियों को दूर करने में मददगार होता है. सामान्य रूप से एक शख्स को सात से आठ घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए. आज के समय में बेहद व्यस्त दिनचर्या के चलते ज्यादातर लोग पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं और ये भी मोटापे की एक प्रमुख वजह है.

Advertisement

2. सोडा पीने की जगह पानी अपनाएं:

अगर आपको सोडा और दूसरे सॉफ्ट ड्रिंक पीना पसंद है तो यह आपके मोटापे की प्रमुख वजह हो सकता है. इन पेय-पदार्थों में पर्याप्त मात्रा में कैलोरी होती है जिससे वजन बढ़ना तय है. तो ऐसे में अब अगर आपको जब भी प्यास लगे तो सॉफ्ट ड्रिंक की जगह सादा पानी पिएं.

3. च्यूइंग गम चबाने से बचें:

च्यूइंग गम चबाना कई लोगों की आदत में शुमार होता है. आपको शायद यकीन न हो लेकिन च्यूइंग गम चबाने से भी मोटापा बढ़ता है . इसमें मौजूद मि‍ठास कैलोरी बढ़ाने का काम करती है, जो बेली फैट के लिए जिम्मेदार है.

4. सीधे खड़े रहकर

अगर आपको अपना बढ़ा हुआ पेट अजीब नजर आने लगा है तो आज से सीधे खड़े होने की आदत डाल लीजिए. बेली फैट को कम करने के लिए यह सबसे सही पोश्चर है. यह बात कई शोधों में भी साबित हो चुकी है.

5. पेट अंदर करके बैठना

अगर आप बैठे हैं तो कोशिश कीजिए कि घुटनों को मोड़कर 30 सेंकेंड्स के लिए सांस अंदर खींचकर बैठें. अगर आप दिन में पांच से छह बार भी ऐसा कर लेते हैं तो कुछ ही दिनों में आपको परिणाम नजर आने लग जाएंगे.

Advertisement
Advertisement