scorecardresearch
 

दूध, शहद, बादाम, फल से दमकेगी त्वचा

त्वचा का ख्याल रखने के लिए हमेशा महंगे क्रीम ही काम नहीं आते हैं. आप घर में भी प्राकृतिक चीजों से त्वचा का ख्याल रख सकते हैं. घर में ही उपलब्ध दूध, शहद, बादाम, फल, दाल के इस्तेमाल से त्वचा दमक सकती है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

त्वचा का ख्याल रखने के लिए हमेशा महंगे क्रीम ही काम नहीं आते हैं. आप घर में भी प्राकृतिक चीजों से त्वचा का ख्याल रख सकते हैं. घर में ही उपलब्ध दूध, शहद, बादाम, फल, दाल के इस्तेमाल से त्वचा दमक सकती है.

इन घरेलू तरीकों से दमकेगी त्वचा:

1. संतरे और नींबू का रस और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें. सर्दियों में इस मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए.
2. गोरी त्वचा पाने के लिए उड़द की दाल और भीगे हुए बादाम पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं. यह पेस्ट प्रोटीन मास्क का काम भी करेगा.
3. शहद और क्रीम मिलाकर कंडिशनर बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर चेहरा धो लें. आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा.
4. बादाम का पाउडर, शहद और ग्लिसरीन को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस घोल को अपने चेहरे पर लगाएं और दस मिनट तक लगाकर छोड़ दें. फिर पानी से चेहरा धो लें. ये सर्दियों में एक अच्छा मॉइस्चराइजर है.
5. मुल्तानी मिट्टी त्वचा से गंदगी साफ करने के लिए बहुत कारगर है. अगर आपकी ऑयली त्वचा है तो इसे गुलाब जल के साथ त्वचा पर लगाएं और रूखी त्वचा है तो इसे बादाम के पेस्ट के साथ मिलाकर लगाएं.

Advertisement
Advertisement