scorecardresearch
 

टमाटर से खीरे तक, हाइब्रिड की भीड़ में ऐसे करें देसी सब्जियों की पहचान

Vegetables Purity Check: बाजार में कई तरह के इंजेक्शन लगाई गई सब्जियां आ रही हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हैं. ऐसे में सब्जी खरदीने से पहले यह जरूर जांच लें कि वह प्योर है या नहीं. हाइब्रिड सब्जियों की पहचान करने के लिए नीचे दिए गए कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

Advertisement
X
How to check Vegetable's Purity
How to check Vegetable's Purity

Hybrid Vegetables Check: बाजार में आजकल हाइब्रिड सब्जियां बिक रही है. मतलब सब्जियों के जल्दी उत्पादन के लिए उनमें रसायनिक पदार्थ मिलाए जाते हैं, जो सब्जियों को तो जल्दी पका देते हैं लेकिन सेहत पर इनका बुरा असल होता है. दरअसल, जब सब्जियां नेचुरल तरीके से नहीं उगती तो उनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व और मिनिरल्स भी भरपूर नहीं मिल पाते. मंडी में बैगन, टमाटर, मिर्च, पत्ता गोभी, लौकी, भिंडी आदि हाइब्रिड सब्जियां खूब बिक रही हैं. इस सब्जियों में जमकर दवाई मिलाए जाती है, जिससे ये तादात से भी दोगुना उगने लगती हैं. 

सब्जियां खरदीने से पहले यह जरूर जांच लें कि कहीं उनमें मिलावट तो नहीं. इसके लिए आप सब्जियों की चमक देख सकते हैं. जिन सब्जियों में रसायनिक पदार्थ मिलाए जाते हैं वह काफी चमकदार लगते है. जिन सब्जियों में कैमिकल मिलाएं जाते हैं उनके सारे मिनिरल्स खत्म हो जाते हैं. 

खुशबू से करें सब्जी की पहचान:

हाइब्रिड सब्जियों की पहचान उनकी खुशबू से की जा सकती है. जिन सब्जियों में इंजेक्शन लगाया जाता है, उनमें असली सब्जी जैसी खुशबू नहीं आती. इसीलिए खरदीने से पहले कई बार सूंघकर जरूर देख दें. ऐसी सब्जियों को खाने से उल्टी, पेट दर्द और दस्त जैसी परेशानियों सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे करें असली खीरे और अदरक की पहचान:

अगर आप खीरा खरीदने जा रहें है तो पतले और गहरे हरे रंग के खीरे को ही चुनें. जो खीरे काफी मोटे और लम्बे होते हैं उनमें इजेंक्शन लगे होने की संभावना होती है. साथ ही अगर खीरा बहुत ज्यादा चमक रहा है तो उसे खरीदने से बचें. वहीं, अगर आप बाजार से अदरक खरीद रहे हैं तो लेने से पहले उसे तोड़कर देख लें. अगर उसमें काफी सारी जाली और रेशें दिखाई दें तो समझिए कि अदरक असली है. 

Advertisement

टमाटर की खुशबू से करें पहचान

देसी टमाटर की खुशबू अलग ही पता चल जाती है. बाजार से टमाटर खरीदने से पहले उसे सूंघकर देख लें, हो सके तो एक खाकर भी देख लें. असली और देसी टमाटर में हल्का खट्टापन होता है साथ ही खुशबू भी काफी बढ़िया आती है.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement