Weight Loss Diet: लो फैट डाइट में शामिल करें सोयाबीन बड़ी, मोटापे के साथ-साथ बैड कोलेस्ट्रॉल होगा कम, जानिए ये रेसिपी
Lo Fat Diet: मोटापा कम करने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ खान-पान पर ध्यान देना भी जरूरी है. बढ़ते मोटापे से आप कई बीमारियों का शिकार बन सकते हैं. इसीलिए लो फैट फूड को अपनी डाइट में शामिल करें. सोयाबीन एक लो फैट फूड है जिसका सेवन आपके लिए गुणकारी साबित होगा. एक्सरसाइज जिमिंग करने वाले लोग इसे खाना बेहतर मानते हैं.
Soyabean Chunks Recipe: सोयाबीन फाइबर, प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत है. इसके अलावा इसमें शरीर के लिए जरूर ओमेगा-3 फैटी एसिड भी पाया जाता है. ये पूरी तरह से लैक्टस और ग्लूट फ्री होती है और इसमें सैचुरेटेड फैट भी काफी कम मात्रा में पाया जाता है. डाइटिंग कर रहे लोगों का यह मेन फूड हो सकता है. आज हम आपके लिए स्पेशल सोया बड़ी की स्वादिष्ट सब्जी लेकर आए हैं.
Soyabean Chunks Sabji Ingredients: सामग्री
1 प्याज
1 टमाटर
2 हरी मिर्च
5-6 कली लहसुन की
1 इंच अदरक
1 टीस्पून जीरा
1 टीस्पून हल्दी
1 टीस्पून जीरा पाउडर
1 टेबलस्पून सब्जी मसाला
1 टीस्पून गरम मसाला
नमक स्वादानुसार
पानी आवश्यकतानुसार
तेल जरूरत के अनुसार
How To make Soyabean Chunks: सोयाबीन बड़ी बनाने की विधि: