scorecardresearch
 

Mushroom Aloo Paratha: सादा आलू पराठा खाकर हो गए बोर? अब ट्राई करें स्वादिष्ट मशरूम आलू पराठा

Mushroom Aloo Paratha Easy Recipe: आलू पराठा, गोभी पराठा, मूली पराठा हर किसी के फेवरेट होते हैं, लेकिन अगर आप यह सभी पराठे खा खाकर बोर हो गए हैं तो अब आप मशरूम पराठा ट्राई कर सकते हैं. जी हां आप मशरूम की फिलिंग करके स्वादिष्ट पराठा खा सकते हैं. आइये इसे बनाने का सही और आसान तरीका जानते हैं.

Advertisement
X
Mushroom Aloo Paratha Recipe
Mushroom Aloo Paratha Recipe

Home Made Mushroom Aloo Paratha Recipe : दही और पराठे का कॉम्बीनेशन हमेशा से ही लाजवाब रहा है. ऐसे में हम लाए हैं आपके फेवरेट लिए आलू-मशरूम के पराठे जो दही के साथ बहुत ही लजीज लगते हैं. इसमें आलू और मशरूम की फिलिंग की जाती है. यह बनाने में आसान है और स्वाद में तो लाजवाब है ही. तो आइए बनाना सीखते हैं मशरूम के पराठे.

Mushroom Aloo Paratha Recipe Ingredients- सामग्री

  • 2 कप मशरूम
  • 1 कप उबले आलू
  • 1/2 कप उबले हुए मटर
  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 1 प्याज
  • 1 हरी मिर्च
  • 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1/2 टीस्पून जीरा
  • 1 टीस्पून चाट मसाला
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1/4 टीस्पून धनिया पाउडर
  • 1/4 टीस्पून गरम मसाला
  • तेल जरूरत के अनुसार
  • नमक स्वादानुसार

How To Make Mushroom Aloo Paratha- मशरूम आलू पराठा बनाने की विधि:

  • सबसे पहले प्याज, हरी मिर्च और मशरूम को बारीक काट लें.
  • एक बर्तन में आटा और नमक डालकर मिला लें.
  • अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंद लें.
  • मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रख दें.
  • इसमें जीरा और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर हल्का भून लें.
  • अब प्याज, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर भून लें.
  • प्याज के भुन जाने के बाद मशरूम डालकर इसके पानी सूखने तक पका लें.
  • जब मशरूम अच्छी तरह से भुन जाए तब आलू और मटर डालकर कुछ देर और पकाएं.
  • इसमें नमक और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके स्टफिंग तैयार कर लें.
  • अब आटे की लोई तोड़ लें और पूड़ी जितना बेल लें.
  • इसमें एक चम्मच स्टफिंग रखकर लोई को पैक कर दें.
  • अब सूखा आटा लगाकर लोई को पराठे जितना बेल लें.
  • मीडियम आंच पर एक तवा रखें.
  • तवे के गर्म होते ही इस पर पराठा डालें और दोनों तरफ से तेल लगाकर करारा होने तक सेंक लें.
  • इसी तरह से सारे पराठे तैयार कर लें.
  • तैयार हैं आलू-मशरूम के पराठे. दही या रायते के साथ सर्व करें.

 

Advertisement
Advertisement