scorecardresearch
 

आपको भी ट्राई करना है कुल्हड़ पिज्जा? बिना ओवन के घर पर यूं आसानी से करें तैयार

कुल्हड़ पिज्जा का स्वाद बढ़िया लगता है. कमाल की बात यह है रेगुलर पिज्जा के मुकाबले आप इसे आसानी से बना सकते हैं. अगर आपके पास ओवन नहीं है तो परेशान ना हों. आज हम आपको बताएंगे कि बिना ओवन के भी घर में टेस्टी कुल्हड़ पिज्जा कैसे बनाया जाए.

Advertisement
X
Kullhad  Pizza
Kullhad Pizza

Kullhad Pizza Recipe: कुल्हड़ पिज्जा इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. गूगल सर्च 2023 की सर्च लिस्ट में भी कुल्हड़ पिज्जा शामिल है. यह टेस्टी पिज्जा आपको भी एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. इसके लिए आपको मार्केट जाने की जरूरत नहीं है. घर पर आप बिना ओवन के भी आसानी से कुल्हड़ पिज्जा तैयार कर लेंगे. इसे बनाने का तरीका आसान है. आइए जानते हैं रेसिपी-

Kullhad Pizza Ingredients: सामग्री

  • आधा पिज्जा बेस
  • 2 चम्मच पिज्जा सॉस
  • 2 चम्मच टौमेटो केचअप
  • आधी बारीक कटी शिमला मिर्च
  • आधी बारीक कटी प्याज
  • 50 ग्राम पनीर क्यूब्स
  • स्वादनुसार नमक
  • 2 कुल्हड़
  • 2 चम्मच कॉर्न

How to make kullhad pizza at home: कुल्हड़ पिज्जा बनाने की विधि:

बिना ओवन के कुल्हड़ पिज्जा बनाने सबसे पहले आपको पनीर को क्यूब्स में काट लेना है. पिज्जा बेस के भी छोटे चौकोर टुकड़े करने हैं साथ ही प्याज और शिमला मिर्च को भी बारीक-बारीक काट लेना है. इसके बाद गैस पर एक कढ़ाही रखें और फिर इसमें 2-3 चम्मच कुकिंग ऑयल डालकर गर्म करें, इसमें पिज्जा बेस के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर फ्राई करें. 

मिश्रण को स्टीम में पकाकर कुल्हड़ में डाल दें

जब यह हल्के सुनहरे हो जाएं तो इसमें चीज, कॉर्न, बारीक कटी प्याज और शिमला मिर्च डालकर चम्मच से हल्का भूनें. 2 मिनट बाद इसमें नमक, पिज्जा सॉस, केचअप डालकर मिक्स करें. अब 3-4 मिनट के लिए ढक दें ताकि स्टीम से यह थोड़ा पक जाए. आपका कुल्हड़ पिज्जा का मिश्रण तैयार हो चुका है. अब बस कुल्हड़ में इस मिश्रण को भरिए, ऊपर से चीज ग्रेट करके डाल दीजिए. आपका कुल्हड़ पिज्जा तैयार है. लुत्फ उठाइए.

Advertisement


 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement