scorecardresearch
 

रोजाना ये 3 फल खाने से स्किन पर आता है ग्लो, दाग-धब्बे भी होते हैं दूर

फल शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ये एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स, फाइबर और ढेरों मिनरल्स से भरपूर होते हैं जो शरीर ही नहीं बल्कि आपकी स्किन को भी लाभ पहुंचाते हैं. यहां हम आपको 3 ऐसे फलों के बारे में बता रहे हैं जो स्किन के लिए रामबाण होते हैं.

Advertisement
X
Portrait of pleased young lady touching cheek with hand
Portrait of pleased young lady touching cheek with hand

फल सेहत के लिए गुणों का खजाना है. ये हमारे शरीर के अलग-अलग अंगों को ढेरों लाभ पहुंचाते हैं. फल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनमें विटामिन्स, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट्स और हाइड्रेशन होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फल त्वचा के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छे होते हैं.

वास्तव में ये आपके चेहरे की रंगत निखारने, त्वचा की बनावट सुधारने, झुर्रियों को कम करने और सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं. अगर आप भी अपनी स्किन को बेहतर करना चाहते हैं और चेहरे से बुढ़ापे के निशानों को दूर करना चाहते हैं तो यहां हम आपको 3 फलों के बारे में बता रहे हैं जिनका सेवन हर किसी को जरूर करना चाहिए.

बेरीज स्किन की एजिंग करती हैं स्लो
स्ट्राबेरीज, ब्लैकबेरीज, रैस्पबेरीज, जामुन जैसी सभी प्रकार की बेरीज सुपरफूड्स होती हैं. ये विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती हैं जो मुक्त कणों से लड़ने और कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद कर सकती हैं. इससे त्वचा चमकदार और अधिक जवान होती है.

एवोकाडो स्किन के लिए है सुपरफूड
एवोकाडो हेल्दी फैट्स, विटामिन ई और सी और ढेरों एंटीऑक्सिडेंट्स का एक बढ़िया स्रोत होते हैं जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने, नुकसान से बचाने और इसकी इलास्टिसिटी में सुधार करने में मदद कर सकता है. एवोकाडो में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने, उसकी सुरक्षा करने और उसकी लोच में सुधार करने में मदद करते हैं. इससे चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं, त्वचा स्वस्थ रहती है और उसे ग्लोइंग बनाने में भी मदद मिलती है.

Advertisement

खट्टे फलों का सेवन जरूर करें
संतरे, नींबू, कीवी, मौसमी, कीनू जैसे खट्टे फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं जो कोलेजन बूस्ट करने में मदद करते हैं. ये त्वचा को चमकदार बनाने और काले धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं. इन फलों में मौजूद विटामिन सी त्वचा की इलास्टिसिटी और टाइटनेस बनाए रखने में मदद करता है जिससे झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद मिलती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement