Kesar-Badam Katli Recipe: बृहस्पतिवार को भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, जिसमें पीले फूल और पीले रंग की मिठाई का भोग लगाया जाता है. पूजा के प्रसाद के लिए आप पीले रंग की केसर बादाम कतली तैयार कर सकते हैं. इन्हें बनाना बहुत आसान है. आज हम आपको बताएंगे कि कम सामग्री में स्वादिष्ट और परफेक्ट केसर बादाम कतली कैसे बनाई जाए.
Kesar Badam Katli Ingredients: सामग्री:
How to make Kesar Badam Katli: केसर बादाम कतली बनाने की विधि:
केसर बादम कतली बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में बादाम पाउडर डालेंगे, फिर रंग के लिए इसमें फूड कलर डाल दें. इसके बाद सामग्री अनुसार केसर के धागे कूटकर बादाम के पाउडर में मिला दें. अब मिश्रण में पाउडर शुगर डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.
मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद इसे माइक्रोवेव में 30-40 सेंकेड के लिए रख दें ताकि हम इसका टाइट और अच्छा डो बना पाएं. अब मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा की तरह गूंथते जाए. याद रहे इसे आपको टाइट रखना है. अब अपने हाथों में घी लगाएं और गोल शेप में कर लें. अब एक वैक्स पेपर पर मिश्रण को रखें और बेलन की मदद से चपटा कर लें. फिर चाकू की मदद से कतली के शेप में काट लें. ऊपर से चांदी की परत लगाकर रख दें.