Appy Fizz का मॉकटेल ट्राई किया है आपने? 5 मिनट में बनाकर उठाएं इस स्वादिष्ट ड्रिंक का लुत्फ
New Year Party Non-Alcoholic Drink: आपके घर में हो रही न्यू ईयर पार्टी को बेस्ट बनाने के लिए आप तरह-तरह के मॉकटेल बना सकते हैं. आपने Appy Fiizz ड्रिंक का स्वाद कई बार लिया होगा लेकिन क्या आपनमे कभी इसकी बनी मॉकटेल का स्वाद चखा है. ये आसानी से तैयार हो जाता है और पार्टी में लोग इसे सर्व करना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं विधि.
Appy Fizz Mocktail Recipe: ड्रिंक्स हर पार्टी में जान डाल देते हैं. पार्टी के दौरान सभी के हाथ में कुछ ना कुछ पीने के लिए हो तो एन्जॉयमेंट बढ़ जाता है. पार्टी में फूड के साथ अधिकतर लोग तरह-तरह के ड्रिक्स लेना पसंद करते हैं. अगर नए साल पर आप भी अपने घर पर कोई पार्टी ऑरगेनाइज कर रहे हैं तो कुछ ऐसे ड्रिंक्स को चुनिए जो झटपट बन जाएं और रिफ्रेशिंग भी हों. आज हम आपके लिए Appy Fizz मॉकटेल की रेसिपी लेकर आए हैं. इसका स्वाद काफी लाजवाब और थोड़ा हटके है. मात्र 5 मिनट में कम सामग्री में आप इसे बनाकर पी सकते हैं. आइए देखते हैं विधि.
Appy Fizz Mocktail Ingredients: सामग्री
1 छोटी बॉटल Appy Fizz
1 इंच अदरक का टुकड़ा
आधा सेब
आधा नींबू
4-5 बर्फ के टुकड़े
How To Make Appy Fizz Mocktail: ऐप्पी फिज मॉकटेल बनाने की विधि: