scorecardresearch
 

Women's Footwear Guide: सर्दियों के मौसम में पहनें ये फुटवियर, ठंड भी बचेगी और ट्रेंडी भी लगेंगी

सर्दियों में लड़कियां अगर ठंड से बचने के साथ-साथ अगर स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं तो कौन से फुटवियर पहनें, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगी.

Advertisement
X
women footwear
women footwear

सर्दियों का मौसम आ ही चुका है. ठंड के साथ यह मौसम काफी खुशनुमा अहसास भी लेकर आता है. इस मौसम में तरह-तरह के फूड्स और तरह-तरह की ड्रेसेज, जैकेट, कोट पहनने का भी अलग ही मजा है. ऐसे में ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने के लिए खासतौर पर लड़कियों को अपने फुटवियर का सिलेक्शन फैशन और कंफर्ट के मुताबिक करना चाहिए. ताकि वे उन्हें ठंड से भी बचा सकें और स्टाइलिश भी लगें. यहां कुछ ट्रेंडी फुटवियर ऑपशंस दिए गए हैं जो सर्दियों में लड़कियों की बेस्ट च्वाइस हो सकते हैं:

बूट्स (Boots)

बूट्स सर्दियों के लिए एक अच्छा ऑपशंस होते हैं. ये न केवल पैरों को ठंड से बचाते हैं, बल्कि स्टाइलिश भी लगते हैं. ऐसे में आप नीचे बताए हुए बूट्स कैरी कर सकती हैं.

एंकल बूट्स: यह छोटे और ट्रेंडी होते हैं जो ज्यादातर कैजुअल और स्मार्ट कैजुअल आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं.

ओवर-द-नी बूट्स: यदि आप स्टाइल और ठंड से बचाव चाहती हैं तो ये बूट्स एक बेहतरीन ऑपशंस हैं. यह ड्रेस या स्कर्ट के साथ अच्छे लगते हैं.

लॉन्ग बूट्स: यह आपके पैरों को पूरी तरह कवर करते हैं और ठंडी हवाओं से बचाते हैं. आप इसे जींस या लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं.

फर-लाइन सैंडल्स (Fur-Lined Sandals)

सर्दियों में हल्के और आरामदायक फुटवियर की तलाश हो तो फर-लाइन सैंडल्स एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. ये सर्दियों में आपके पैरों को गर्म रखते हुए स्टाइलिश दिखते हैं.

Advertisement

वॉटरप्रूफ स्नीकर्स (Waterproof sneakers)

सर्दियों में बर्फ या बारिश वाली जगह जाने के दौरान पैरों को सूखा रखने के लिए वॉटरप्रूफ स्नीकर्स अच्छे होते हैं. ये कंफर्टेबल होने के बाद भी आपको काफी ट्रेंडी लुक देते हैं.

ऑक्सफोर्ड शूज (Oxford Shoes)

अगर आप एक क्लासिक और एलीगेंट लुक चाहती हैं तो ऑक्सफोर्ड शूज एक बेहतरीन ऑपशंस हैं. ये शूज सर्दियों में सूती और ऊनी कपड़ों के साथ अच्छे लगते हैं.

चेल्सी बूट्स (Chelsea Boots)

चेल्सी बूट्स का लुक बहुत ही क्लासिक और फैशनेबल होता है. ये बूट्स ज्यादातर लेदर या फेब्रिक में आते हैं और हर प्रकार के आउटफिट्स के साथ अच्छे लगते हैं.

फ्लैट बूट्स (Flat boots)

अगर आप कंफर्ट और स्टाइल दोनों चाहती हैं तो फ्लेट बूट्स पहन सकती हैं क्योंकि ये हर प्रकार के आउटफिट्स के साथ फिट होते हैं और लंबे समय तक चलने में भी आरामदायक होते हैं.

यूथ स्टाइल स्नीकर्स (Youth style sneakers)

ये सर्दियों के मौसम में भी आपके लुक को यंग और ट्रेंडी रखते हैं. स्नीकर्स को जींस, जैकेट्स और कैज़ुअल कपड़ों के साथ पहना जा सकता है.

इन फुटवियर के साथ सही एक्सेसरीज और परफेक्ट आउटफिट्स के कॉम्बिनेशन से आप सर्दियों में भी स्टाइलिश और ट्रेंडी दिख सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement