scorecardresearch
 

Winter Fashion Tips: सर्दियों में इस तरह के ऑउटफिट्स पहनकर जाएं ऑफिस, सर्द मौसम से बचने के साथ लगेंगी स्टाइलिश

Winter Fashion Tips: सर्दियों में लड़कियों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ये डिसाइड करना होता है कि वे आखिर क्या पहनकर ऑफिस जाएं. दरअसल, स्टाइलिश दिखने के साथ ही उन्हें सर्द हवाओं से भी बचना होता है. ऐसे में उनके लिए आउटफिट चूज करना बहुत मुश्किल होता है. आज हम ऐसी ही लड़कियों को कुछ विंटर स्टाइलिंग टिप्स देने वाले हैं.

Advertisement
X
सर्दियों में लड़कियां क्या पहनकर जाएं ऑफिस?
सर्दियों में लड़कियां क्या पहनकर जाएं ऑफिस?

भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. सर्दी का मौसम यूं तो लोगों को बहुत पसंद आता है, लेकिन इस मौसम में ठंड से बचाव करने के साथ ही स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. सर्दियों में क्या पहनना है, यह कुछ लोगों के लिए बहुत बड़ा सिर दर्द बन जाता है. लड़के भी इस बात से परेशान रहते हैं, लेकिन लड़कियों को कपड़ों का चुनाव करने में बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है. खासतौर पर ऑफिस जाने वाली महिलाओं या लड़कियों को अपने आउटफिट्स इस हिसाब से चुनने पड़ते हैं कि वे सर्द हवाओं से बच सकें. सर्द हवाओं से बचने के साथ-साथ ही उन्हें फैशनेबल और स्टाइलिश भी लगना होता है. 

अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं, जिनका समय अलमारी के सामने खड़े होकर यही सोचने में बर्बाद होता है कि वह आज क्या पहनकर ऑफिस जाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आउटफिट्स लाए हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप अपने ऑफिस के लिए तैयार हो सकते हैं. चलिए जानते हैं. 

वुलन स्वेटर
अगर आप ज्यादा भारी भरकम आउटफिट कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो आपके लिए वुलन स्वेटर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आप अपनी वॉर्डरोब में अलग-अलग कलर के वुलन स्वेटर्स को शामिल कर सकती हैं, जो आपको सिंपल मगर एलिगेंट लुक देगा. स्वेटर्स के साथ ही आप ट्रेंडी डिजाइंस के कार्डिगंस भी कैरी कर सकती हैं.

ट्रेंच कोट 
ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर कृति सेनन जैसी एक्ट्रेस तक आज कल लंबे-लंबे कोट पहने स्पॉट होती हैं. इस तरह के लंबे कोट्स को ट्रेंच कोट कहा जाता है, जो आपने विंटर वॉर्डरोब में बेझिझक शामिल कर सकती हैं. यह बेहद स्टाइलिश लगते हैं. इसके साथ ही इनका लूज फिट आपको रिलैक्सिंग फील भी देता है. 

Advertisement

टर्टलनेक ड्रेस
टर्टलनेक स्वेटर ड्रेस आपको सर्दियों के फैशन गेम में ओवर-द-टॉप फील दे सकती है. आप इस ड्रेस को ब्लैक, नेवी ब्लू या बरगंडी कलर्स में खरीद सकते हैं. इसको और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप कमर पर बेल्ट बांध सकते हैं और इसे लॉन्ग बूट्स के साथ पेयर कर सकते हैं. 

पैंट-सूट
अगर आप ऑफिस में कैजुअल से हटकर वेस्टर्न या फॉर्मल ऑउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं, तो सर्दियों में आपके लिए पैंट-सूट एक बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं. बहुत सी लड़कियां आपको पैंट-सूट पहन ऑफिस जाती दिख सकती हैं. अगर आप पैंट-सूट नहीं पहनना चाहतीं तो जींस के साथ ब्लेजर पहनकर भी आप स्मार्ट लग सकती हैं.  

वुलेन स्कर्ट-स्वेटर
स्वेटर और वुलेन स्कर्ट आपको रिलैक्सिंग टच देने के साथ ही फॉर्मल लुक भी देते हैं. टर्टलनेक या क्रू-नेक स्वेटर के साथ आप वुलेन स्कर्ट कैरी कर अपने आपको स्टाइलिश बना सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement