Tamannaah Bhatia Fashion: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लुए ही बल्कि कमाल के फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने यूनिक स्टाइल की वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ समय पहले उन्हें एक अवॉर्ड शो में देखा गया था, जहां उनके गॉर्जियस लुक ने सभी का ध्यान खींच लिया था. उनका यह लुक देखते ही बन रहा था. आइए, एक नजर डालते हैं उनके इस स्टनिंग अंदाज पर.
सिजलिंग लुक में दिखीं तमन्ना
इस खास इवेंट के लिए तमन्ना ने वाइट कलर का स्टेटमेंट टॉप पहना था, जिसे मशहूर डिजाइनर गौरी और नैनिका ने डिजाइन किया था. वन-शोल्डर वाले इस टॉप के गले पर रफल्स की लेयर्स थीं जो इसे और भी आकर्षक बना रही थीं. इस क्लासी टॉप के साथ एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की रिप्ड डेनिम जींस कैरी की थी, जिससे उनका लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा था.
एक्सेसरीज ने बढ़ाया ग्लैमर
अपने आउटफिट को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाए रखने के लिए तमन्ना ने मिनिमल जूलरी कैरी की थी. उन्होंने 47 कैरेट डायमंड का ब्रेसलेट पहना था, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ उन्होंने डायमंड स्टड इयररिंग्स और एक स्टाइलिश रिंग पहनी थी, जिससे उनका लुक और ज्यादा ग्लैमरस लग रहा था. उनकी एक्सेसरीज उनके आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच कर रही थीं.
फ्लॉलेस मेकअप और परफेक्ट हेयरस्टाइल
एक्ट्रेस ने अपने स्टनिंग आउटफिट के साथ सॉफ्ट ग्लैम लुक अपनाया था. उन्होंने शिमरी आईशैडो, आइलाइनर, मस्कारा, लाइट पिंक ब्लश और हाइलाइटर से अपने मेकअप को ग्लैमरस टच दिया था. उनके बाल साइड पार्टिशन में मॉडर्न बन हेयरस्टाइल में सेट किए गए थे, जो उन पर खूब जंच रहा था. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई थी, जो उनके पूरे लुक में चार-चांद लगा रही थी.