Tamannaah Bhatia Saree Looks: पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी और विजय वर्मा संग अपने रिश्ते के टूटने के चलते सुर्खियों में बनी हुईं तमन्ना भाटिया अपने हर लुक से सभी को हैरान कर रही हैं. कभी वाइट-ब्लैक आउटफिट में किसी स्वर्ग की अप्सरा, तो कभी ब्लैक-रेड गाउन में छाने वाली एक्ट्रेस ने इस बार साड़ी पहन सबका दिल जीत लिया. कुछ समय पहले शेयर की गईं फोटोज में तमन्ना को जॉर्जेट की गुलाबी साड़ी पहना देखा गया, जिसमें वह हमेशा की तरह अपनी खूबसूरती की छाप लोगों के दिलों पर छोड़ गईं.
तमन्ना ने अपने लेटेस्ट लुक के लिए तोरनी ब्रांड की एक सिंपल मगर खूबसूरत साड़ी चुनी. इस साड़ी में वह किसी शोस्टॉपर की तरह स्टनिंग लग रही थीं. चलिए जानते हैं तमन्ना ने इस खूबसूरत साड़ी को किस तरह स्टाइल किया.
स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ साड़ी पेयर कर लगीं बोल्ड
तमन्ना ने इस फ्लोई डिजाइनर साड़ी को रॉयल्टी और एलिगेंस के स्टाइल किया. इस खूबसूरत गुलाबी साड़ी को डार्क और लाइट पिंक कलर के फूलों से सजाया गया. तमन्ना की साड़ी के बॉर्डर को एक पतली सुनहरी लेस को हाइलाइट किया जो साड़ी में एक शाही अंदाज जोड़ रहा था. उन्होंने साड़ी को यू-नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना जिसके बॉर्डर पर बहुत ही छोटी-छोटी ब्लू डिटेल के साथ खूबसूरत बनाया गया था.
विटेंज जूलरी लगी क्लासी
तमन्ना ने अपनी साड़ी को विंटेज जूलरी के साथ सजाया. उन्होंने इसके साथ दो-लेयर वाला पर्ल चोकर पहना जिसके बीच में एक बड़ा मोती लगा था. इसके साथ एक्ट्रेस ने सिंगल मोतियों वाले ईयररिंग्स और एक पतली पट्टी और छोटे डायल वाली विंटेज गोल्डन घड़ी भी पहनी. तमन्ना ने मोती की एक अंगूठी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. इस शाही लुक के लिए तमन्ना ने सॉफ्ट-ग्लैम मेकअप लुक चुना.