डिजाइनर मसाबा गुप्ता की शादी सत्यदीप मिश्रा के साथ हुई थी. अब जल्द ही दोनों पैरेन्ट्स बनने वाले हैं. इस खुशी के मौके पर सोनम कपूर और उनकी बहन रिया कपूर ने मसाबा के लिए एक प्राइवेट बेबी शॉवर ऑर्गनाइज किया. सोनम ने इस सिंपल से फंक्शन में भी मसाबा द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी. हमेशा की तरह सोनम इस बार भी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. सोनम ने अपनी साड़ी को यूनिक ब्लाउज और एक्सेसरीज के साथ पेयर किया था. सोनम के लुक में क्या-क्या खास रहा, यह भी देख लीजिए.
सोनम का खास ब्लाउज
मां बनने जा रहीं मसाबा गुप्ता के लेबल 'हाउस ऑफ मसाबा' द्वारा डिजाइन की गई ब्राउन साड़ी को सोनम की बहन रिया कपूर और उनकी टीम ने स्टाइल किया है. वहीं, स्टाइलिश ब्लाउज साउथ कोरियन फैशन डिजाइनर रेजिना प्यो के कलेक्शन से था.
नौ गज की इस साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर स्कैलप्ड क्रोशिया से कढ़ाई की गई है. सोनम ने साड़ी को गुजराती स्टाइल में पहना था. पल्लू को कंधे पर और चोली के सामने प्लीट किया था.
ब्लाउज की बात करें तो इसमें ड्रॉप शोल्डर डिजाइन, फुल स्लीव्स थी. साथ ही यह ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ कंफर्टेबल फिटिंग के साथ आता है. बैकलेस होने के कारण इस ब्लाउज की खूबसूरती और बढ़ गई है.
खास थी एसेसरीज
सोनम ने साड़ी को स्टाइल करने के लिए एक्सेसरीज कैरी की थीं जिनमें फूलों की डिजाइन वाले झुमके, स्क्रंची और एक मिनी क्लच शामिल हैं.
सोनम ने स्टेटमेंट ओपल रिंग और कढ़ाई वाले ब्राउन रंग के लोफर्स भी पहने थे. आंखों में काजल, गाल पर रूज, न्यूड लिप शेड, आईलाइनर, ब्राउन आई शैडो और मस्कारा ने उनके ग्लैमर को अलग लुक दिया था.
हमेशा यूनीक ब्लाउज पहनती हैं सोनम
यह पहली बार नहीं है जब सोनम ने अपनी साड़ी को स्टाइल करने के लिए एक यूनीक ब्लाउज पहना है. डेविड बेकहम जब इंडिया आए थे तब उनके लिए सोनम ने अपने घर पर डिनर पार्टी रखी थी. उस दौरान सोनम ने सिंदूरी लाल शिबोरी साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने स्टूडियो मीडियम के सफेद जामदानी काफ्तान के साथ पहना था.