scorecardresearch
 

Shilpa Shetty Looks: ऑल पिंक लुक में शानदार लगीं शिल्पा शेट्टी, स्टोन-एम्बेलिश्ड बेल्ट चुरा लेगी दिल

Shilpa Shetty Look: मुंबई में एक इवेंट के लिए शिल्पा शेट्टी ऑल-पिंक लुक में नजर आईं. एक्ट्रेस ने मशहूर डिजाइनर रिधि मेहरा द्वारा डिजाइन किया गया वॉल्ट्ज केप पैंट सेट चुना, जिसकी कीमत हजारों में है.

Advertisement
X
ऑल-पिंक लुक में छाईं शिल्पा शेट्टी
ऑल-पिंक लुक में छाईं शिल्पा शेट्टी

Shilpa Shetty Looks: सबसे फिट एक्ट्रेस और स्टाइल क्वीन शिल्पा शेट्टी हमेशा ही कुछ ऐसा पहने नजर आती हैं, जो फैशन स्टेटमेंट बन जाता है. उनका लेटेस्ट लुक इस बात का उदाहरण है कि वे किसी भी आउटफिट में कमाल लग सकती हैं. कुछ समय पहले शिल्पा ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने लेटेस्ट लुक की फोटो शेयर की हैं जिसमें उनका पिंक आउटफिट काफी स्टनिंग लग रहा है. इस आउटफिट का डिजाइन जितना खूबसूरत है, यह उतना ही महंगा भी है. इसकी कीमत आपको चौंका सकती है. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं इसके बारे में.

मुंबई में एक इवेंट के लिए शिल्पा शेट्टी ऑल-पिंक लुक में नजर आईं. एक्ट्रेस ने मशहूर डिजाइनर रिधि मेहरा द्वारा डिजाइन किया गया वॉल्ट्ज केप पैंट सेट चुना, जिसकी कीमत हजारों में है. उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन और स्पेगेटी स्ट्रैप वाला एक फिटेड पिंक इनर पहना, जिसे उन्होंने बॉटम में टक करके स्टाइल किया था.

अपने आउटफिट को लेयर करने के लिए उन्होंने एक बहुत ही पतले फैब्रिक से बनी केप जैकेट पहनी. इस जैकेट ने न केवल उनके लुक को एलिवेट किया, बल्कि इसे आरामदायक भी बनाया.

शिल्पा ने आउटफिट को मोनोक्रोमैटिक लुक देने के लिए पिंक टॉप और जैकेट को मैचिंग हाई-वेस्ट पैंट के साथ पेयर किया. इसके ढीले सिल्हूट ने उनके पूरे लुक की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. आउटफिट को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी कमर को वाइट और ग्रीन स्टोन-एम्बेलिश्ड बेल्ट बांधी, जो उनके लुक में एक शानदार कंट्रास्ट जोड़ रहा था. इस आउटफिट की कीमत 58,800 रुपये है.

अपने लुक को और ज्यादा क्लासी बनाने के लिए शिल्पा शेट्टी ने एक छोटा सा हरा बैग कैरी किया, जो उनके आउटफिट को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. जूलरी की बात करें तो  उन्होंने बेहद खूबसूरत ड्रॉप इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहना, जो उनके लुक को और भी निखार रहा था.

शिल्पा की जूलरी की तरह ही उनका मेकअप भी एक दम परफेक्ट था. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा, जो उनके लुक को ग्लैमरस टच दे रहा था. लुक को परफेक्ट फिनिशिंग टच देने के लिए शिल्पा ने स्ट्रैपी आइवरी हील्स पहनी, जिससे उनके लुक की खूबसूरती और बढ़ गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement