साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में भी पहचान बना ली है. एक्ट्रेस की एक्टिंग के साथ ही उनका फैशन भी लोगों का दिल जीत लेता है. यूं तो सामंथा वेस्टर्न से लेकर सभी तरह के लुक्स में छा जाती हैं, लेकिन भारतीय ट्रेडिशनल आउटफिट्स से उन्हें खास लगाव है.
वह अक्सर पार्टी और इवेंट् में साड़ी पहने दिखाई देती हैं. हाल ही में एक बार फिर सामंथा को साड़ी में अपना जादू चलाते देखा गया. उनका यह सादगी भरा जरूर था, लेकिन बहुत स्टाइलिश लग रहा था. चलिए उसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
साड़ी में सामंथा का देसी अवतार
सामंथा के लेटेस्ट लुक में उन्हें एक बेहद सुंदर आइवरी (हल्के क्रीम रंग की) साड़ी पहने देखा गया. यह साड़ी 1920-30 के दशक की एक खास कला फ्रेंच आर्ट डेको मूवमेंट से प्रेरित थी. यह इस साड़ी को और भी ज्यादा खास बनाने का काम कर रही थी. साड़ी मशहूर फैशन ब्रांड रॉ मैंगो की है और इसकी कीमत 49,800 रुपये बताई जा रही है.
खास है सामंथा की साड़ी का पैटर्न
रॉ मैंगो ने इस साड़ी के बारे में बताते हुए पोस्ट शेयर की. ब्रांड ने बताया कि यह साड़ी डिजाइन आर्ट डेको स्टाइल की गियोमैट्रिक पैटर्न से प्रेरित है. इसे साटन सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है और इसमें गोल्ड जरी की कढ़ाई का बॉर्डर है. इसके साथ सामंथा ने अजमेर सिल्क का स्ट्राइप वाला ब्लाउज पहना था, जिसमें गोटा वर्क था.
मिनिमल जूलरी के साथ किया स्टाइल
सामंथा की साड़ी का डिजाइन बहुत खास है. इसके पल्ले पर गोल्डन जरी से कढ़ाई की गई है और किनारे घुमावदार डिजाइन के बनाए गए हैं, जो इसे एक रॉयल लुक दे रहे हैं. साड़ी पर बने पैटर्न पुराने समय की इमारतों और आर्ट स्टाइल से मिलते-जुलते हैं. एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत साड़ी को मिनिमल जूलरी और लाइट मेकअप के साथ कॉम्प्लीमेंट किया, जिससे उनका लुक और भी एलिगेंट लग रहा था.