scorecardresearch
 

Rashmika Mandanna: साड़ी के साथ यूनिक ब्लाउज पहन रश्मिका मंदाना ने फ्लॉन्ट किया फिगर, देखें तस्वीरें

Rashmika Mandanna: जींस-टॉप से लेकर मिडी ड्रेस या फिर साड़ी तक में रश्मिका के खूबसूरत लुक्स सबको बेहद पसंद आते हैं. हाल ही में, वह कस्टमाइज्ड आइवरी साड़ी में अपना जलवा बिखेरती दिखाई दी. साड़ी में सजी रश्मिका ने अपनी यूनिक ब्लाउज चॉइस से एथनिक लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया.

Advertisement
X
'हाउस ऑफ मसाबा' की साड़ी में रश्मिका लगीं खूबसूरत (Credit: Instagram/@houseofmasaba)
'हाउस ऑफ मसाबा' की साड़ी में रश्मिका लगीं खूबसूरत (Credit: Instagram/@houseofmasaba)

रश्मिका मंदाना अपने स्टाइल और फैशन से हमेशा सबका दिल जीतने में सफल रही हैं. 'पुष्पा' की श्रीवल्ली बन हो या अब उनकी आने वाली फिल्म 'छावा' की येसूबाई भोसले उनका हर रूप निराला है. जींस-टॉप से लेकर मिडी ड्रेस या फिर साड़ी तक में रश्मिका के खूबसूरत लुक्स सबको बेहद पसंद आते हैं. हाल ही में, वह कस्टमाइज्ड आइवरी साड़ी में अपना जलवा बिखेरती दिखाई दी. साड़ी में सजी रश्मिका ने अपनी यूनिक ब्लाउज चॉइस से एथनिक लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया.

डिफ्रेंट प्रिंट की साड़ी में छाईं रश्मिका
रश्मिका ने अपने लेटेस्ट लुक में नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के ब्रांड 'हाउस ऑफ मसाबा' की खूबसूरत साड़ी चुनी. आइवरी साड़ी का डिफरेंट प्रिंट उनके लुक में खूबसूरती का रंग घोल रहा था. इस कस्टमाइज्ड साड़ी को पाम मोटिफ्स से सजाया गया था. एक्ट्रेस ने साड़ी को खूबसूरती से ड्रेप किया हुआ था और पल्लू को उल्टे हाथ वाले कंधे पर टक किया हुआ था. साड़ी के किनारे पर गोल्ड और आइवरी कलर की लेस थी, जो इसमें एलिगेंस जोड़ रही थी.

मॉडर्न ब्लाउज में दिखा खूबसूरत अवतार
रश्मिका ने साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया. यह स्ट्रैपलेस ब्लाउज निटेड फैब्रिक से बना था, जो उनकी बॉडी पर परफेक्टली फिट हो रहा था. इसे कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया था कि एक्ट्रेस अपनी कॉलरबोन अच्छे से फ्लॉन्ट कर पाएं. यह ब्लाउज उनके लुक को मॉडर्न टच देने का काम कर रहा था.

Advertisement

एथनिक लुक के साथ फ्लॉन्ट की ट्रेडिशनल जूलरी
एक्ट्रेस ने अपने इस साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए एथनिक जूलरी कैरी की. उन्होंने कानों में मोतियों से सजे झुमके, हाथों में गोल्डन ब्रेसलेट और रिंग पहनकर अपने लुक में चार-चांद लगाए. रश्मिका का मेकअप भी लुक के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट था. उन्होंने काजल, आईलाइनर और मस्कारा लगाकर अपनी आंखों को हाइलाइट किया हुआ था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement