Pooja Hegde Desi Look: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में छाने वाली पूजा हेगड़े बॉलीवुड में भी कमाल का अभिनय दिखा रही हैं. वह इस समय बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती हैं. उनके स्टाइल और फैशन की चर्चा अक्सर होती रहती है. यूं तो पूजा वेस्टर्न से लेकर इंडो वेस्टर्न लुक सभी में छा जाती हैं, लेकिन जब-जब वह साड़ी में दिखाई देती हैं सबकी निगाहें उनपर ठहर जाती हैं. हाल ही में पूजा ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया ट्रेडिशनल लुक शेयर किया है, जिसमें वे कांजीवरम साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
कांजीवरम साड़ी में जचीं पूजा
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में पूजा ने डार्क पर्पल कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है. पूरी साड़ी पर गोल्डन धागों से सुंदर डिजाइन बना हुआ है और इसका बॉर्डर भी बहुत रिच और ट्रेडिशनल है. पूजा ने साड़ी को पर्पल कलर के मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया. उनका ब्लाउज डीपनेक डिजाइन का था, जिसमें पीछे की तरफ डोरियां लगी हुई थीं. उनका 3/4 स्लीव्स ब्लाउज उनके साड़ी लुक को एलिवेट करने का काम कर रहा था. इसके साथ उन्होंने पर्पल जूलरी के साथ स्टाइल किया, जो उनके लुक को एलिवेट कर रहा था.
पर्पल जूलरी में लगीं क्लासी
पूजा की जूलरी की बात करें तो एक्ट्रेस ने गले में नेकलेस, कानों में इयररिंग्स और पर्पल स्टोन लगी एक स्टेटमेंट रिंग पहनी हुई थी. पूजा ने इस देसी लुक के लिए मैट मेकअप चुना था. उन्होंने अपने लुक को पर्पल बिंदी और कोरल लिपस्टिक लगाई हुई है. पूजा ने अपने बालों को खुला रखा और लुक को क्लासी टच दिया.
इंस्पायरिंग हो सकता है पूजा का स्टाइल
पूजा का यह स्टाइल बहुत से लोगों के लिए इंस्पायरिंग हो सकता है. अगर आप भी कांजीवरम साड़ी पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. आप भी इसी तरह क्लासिक डिजाइन ब्लाउज, ट्रेडिशनल जूलरी और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को रॉयल बना सकते हैं.