परिणीति कुछ समय पहले इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला में नजर आई थीं. इस मूवी में उनके साथ दिलजीत दोसांझ भी थे. परिणीति चोपड़ा गुरुवार को मुंबई में स्पॉट की गई. हमेशा की तरह इस बार भी वह काफी फ्रेश लग रही थीं. शूटिंग के दौरान नजर आईं, चमकीला स्टार परिणीती ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी जिसमें वह बार्बी डॉल लग रही थीं. परिणीति ने अपने लुक को मिनिमल रखा था. अब चाहे वह एथनिक आउटफिट पहनें या स्लीक पैंटसूट, वह हर लुक को बखूबी निभाती हैं. तो आइए जानते हैं परिणीति के इस लुक में क्या खास था.
हॉट पिंक शेड
परिणीती की बॉडी हगिंग ड्रेस हॉट पिंक शेड की थी. इसके ऑफ-शोल्डर नेकलाइन और ट्रेंडी रैप डिजाइन ने काफी अट्रैक्टिव लुक दिया.
बॉडीकॉन फिटिंग ड्रेस ने उनके फिगर को पूरी तरह से हाइलाइट किया है जिसने उनके कर्व्स को एलिगेंस के साथ उभारा है. नी लेंथ तक हेमलाइन वाले इस आउटफिट ने परिणीति को कूल लुक दिया.
एसेसरीज और मेकअप
परिणीति ने एक्सेसरीज के लिए मिनिमल लुक रखा ताकि उनका ड्रेसअप हाइलाइट रहे. उन्होंने ड्रेस के साथ सिल्वर हूप ईयररिंग्स और न्यूड स्टिलेटो हील्स पहने थे.
परिणीति का मेकअप भी मिनिमल था जिसमें न्यूड आईशैडो, मस्कारा-कोटेड लैशेज, डिफ़ाइन्ड ब्रो, ब्लश, ग्लोइंग हाइलाइटर और सॉफ्ट न्यूड लिपस्टिक शामिल थे.
परणीति ने बालों में सॉफ्ट कर्ल बनाए हुए थे जो साइड पार्टेड थे और उनके कंधों से नीचे खूबसूरती से लटक रहे थे.
लोगों ने की तारीफ
फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद उनके फैंस लाइक और कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'बहुत सुंदर' तो दूसरे ने लिखा 'बार्बी की तरह दिख रही हो'.